
विश्व हाइपरटेंशन दिवस : नि:शुल्क शिविर में 2164 लोगों की हुई बीपी जांच, 865 में मिले हाई बीपी के लक्षण
ग्रामीण क्षेत्रों में 40 टीमों ने लगाया नि:शुल्क शिविर, विशेषज्ञों ने किया हाइपरटेंशन के खतरों पर जागरूक




वाराणसी/चुनार। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया। "नियमित रक्तचाप की जांच कर इसे नियंत्रित करें एवं लंबी आयु जिएं" थीम पर आधारित इस अभियान में एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वाराणसी और एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार के सहयोग से नि:शुल्क रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का आयोजन वाराणसी और चुनार हॉस्पिटल परिसरों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों – कठेरवा, सरैया, सिंधौरा, धरहरा, मेड़ी और नन्हूपुर में किया गया। इस विशाल आयोजन में एपेक्स नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेद, फार्मेसी एवं पैरामेडिकल संस्थानों के 40 अलग-अलग टीमों ने भाग लिया।


शिविर के दौरान 17 से 88 वर्ष की आयु के कुल 2164 लोगों की बीपी जांच की गई, जिनमें आम नागरिक, पुलिसकर्मी, अधिवक्ता, सफाईकर्मी, मरीजों के परिजन, चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ शामिल थे।
विश्लेषण के अनुसार:
5% लोग हाइपोटेन्सिव (कम बीपी) पाए गए।
15% लोगों में हाइपरटेंशन (मध्यम स्तर का उच्च बीपी) पाया गया।

20% हाई बीपी से ग्रसित (गंभीर स्तर का हाइपरटेंशन) मिले।
सिर्फ 60% लोगों का बीपी सामान्य निकला।
इस पूरे अभियान का विश्लेषण और मार्गदर्शन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकदस मुमताज़, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सतीश कुमार, डॉ. सुनील, डॉ. रोहित सिंह, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. आशीष श्रीवास्तव और डॉ. अंकुश प्रकाश के नेतृत्व में हुआ।
शिविर के दौरान बैनर और पोस्टरों के माध्यम से हाइपरटेंशन के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय और इसके जोखिमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
विशेष रूप से हृदय रोग, मस्तिष्काघात (स्ट्रोक), किडनी फेलियर जैसे जोखिमों पर फोकस किया गया।
शिविर के सफल संचालन में शिक्षकों एवं मेडिकल टीम का अहम योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. पुनीत, डॉ. सौरभ, डॉ. सत्यम, प्रो. शरथ, सहायक प्रवक्ता मांशरी, राकेश, विनय, एकता, श्रद्धा, ट्यूटर दुर्गा, पायल, अर्चना, अनंत और मेडिकल ऑफिसर शामिल रहे।

