Movie prime
Ad

वाराणसी: हर 36 पुरुषों में से एक को मुख कैंसर का खतरा, PBCR रिपोर्ट में सामने आए अहम आंकड़े

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल की PBCR रिपोर्ट 2020–21 के अनुसार पुरुषों में मुख, जीभ और पित्ताशय, जबकि महिलाओं में स्तन, पित्ताशय और गर्भाशय कैंसर सबसे आम।

Ad

 
Mahamana
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (MPMMCC) और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (HBCH) द्वारा जारी पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्री (PBCR) रिपोर्ट 2020–21 में जिले में कैंसर के वास्तविक बोझ, कारण और वितरण की महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में हर 36 पुरुषों में से एक पुरुष को मुख कैंसर होने का खतरा है। यह पुरुषों में सबसे आम कैंसर भी है। वहीं, महिलाओं में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर स्तन कैंसर है, जिसमें हर 76 महिलाओं में से एक इसके जोखिम में है।

Ad
Ad
Ad

पुरुषों में सबसे सामान्य कैंसर:

  • मुख
  • जीभ
  • पित्ताशय (गॉल ब्लैडर)

महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर:

  • स्तन
  • पित्ताशय
  • गर्भाशय

PBCR रिपोर्ट में जिले की लगभग 41 लाख की जनसंख्या, 1295 गाँव और 90 नगर निकाय वार्ड शामिल हैं। आंकड़ों में 57 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त हुए हैं, जो दर्शाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।

Ad

PBCR की प्रमुख डॉ. दिव्या खन्ना ने बताया कि पुरुषों में 51.2 प्रतिशत और महिलाओं में 14.2 प्रतिशत कैंसर का सीधा संबंध तंबाकू सेवन से है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तंबाकू का उपयोग पूरी तरह बंद करने से इन कैंसरों को काफी हद तक रोका जा सकता है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मुख कैंसर का उच्चतम प्रसार गुटका, खैनी और अन्य ओरल तंबाकू उत्पादों के व्यापक उपयोग से सीधे संबंधित है। पित्ताशय कैंसर का बढ़ता बोझ भी वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए चिंता का विषय है।

Ad

PBCR रिपोर्ट जिले में कैंसर उपचार सेवाओं को मजबूत करने, जन-जागरूकता बढ़ाने और समय पर उपचार सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है। यह आंकड़े स्वास्थ्य योजनाओं और शुरुआती निदान में सहायक साबित होते हैं।

इस रिपोर्ट के आधार पर, स्वास्थ्य अधिकारियों और संबंधित संस्थाओं को प्राथमिकता देते हुए जन-जागरूकता अभियान और कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाना आवश्यक बताया गया है।
 

Ad