Movie prime

Varanasi DM ने पीएचसी मदनपुरा के लैब टेक्नीशियन को किया कार्यमुक्त, तीन प्रभारी चिकित्साधिकारी पर हुए नाराज

जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर प्रसव करवाने के निर्देश

Ad

 
News DM Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
टीवी मरीजों के जांच में लापरवाही बरतने वालों को मिली चेतावनी
वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी (डीएम) एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान उन्होंने पिछले माह हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की जानकारी मांगी. जिसके बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में संविदा पर कार्यरत लैब टेकनीशियन कमला सिंह को लगातार अनुपस्थित एवं कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया.
सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर हो प्रसव
डीएम ने इसके बाद बैठक में कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को यथाशीघ्र तैयार कराकर सामान्य प्रसव कराया जाये जिससे कि उस स्वास्थ्य उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को लाभ मिल सके. उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान प्रत्येक दशा में पूर्ण करने को कहा, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए. उन्होंने प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि पूरी की जाए. इस दौरान कम उपलब्धि वाले तीन प्रभारी चिकित्साधिकारी पर डीएम खफा हुए उनमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिरईगाँव, सेवापुरी और बडागांव शामिल है. उन्होंने तीनों प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रसव पूर्व सेवायें बढ़ाये जाने का निर्देश दिया.
Ad
टीवी मरीजों को लेकर न बरते लापरवाही
डीएम ने स्पष्ट किया कि टीबी रोगियों के नोटीफिकेशन को लेकर प्राइवेट चिकित्सकों से इसके सम्बन्ध में वार्ता की जाये और उनका सहयोग प्राप्त किया जाये. अधिक से अधिक सरकारी चिकित्सकों के ओपीडी में आये मरीजों की जाँच करायी जाये, जिससे कि टीबी के मरीजों को चिन्हित किया जा सके. इस कार्यक्रम में जिस भी कर्मचारी की उपलब्धि कम पाई जाती है उस पर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये.
Ad
वेतन करें अवरुद्ध
डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किए गये नवीन चिकित्सकों को ब्लाकों में कार्य कर रहे चिकित्सीय टीम के साथ सम्बद्ध कर दिया जाये. गैर संचारी रोग के अंतर्गत स्क्रीनिंग की उपलब्धि कम पाये जाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पिंडरा को निर्देशित किया कि इसे यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये.
Ad
जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय क्षेत्र के चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबन्ध लगाया जा चुका है अभी तक जिन चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र नहीं दिया गया है उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाये. उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कराया जाये.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सभी कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी. बैठक में सभी जिला चिकित्सालयों के अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी समेत अन्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी,   डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ चेल्सिया, डॉ सतरूपा, यूनिसेफ से डॉ शाहिद, यूएनडीपी की वीसीसीएम रीना वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Ad

Ad