Movie prime
Ad

मेट्रो सिटीज के हायर सेंटर जैसी ट्रॉमेटिक सर्जरी अब एपेक्स हॉस्पिटल में भी उपलब्ध

Ad

 
News Apex
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी। एनसीएल सिंगरौली, मध्यप्रदेश और बीएचयू से एम्स दिल्ली के लिए स्थानांतरित ट्रॉमैटिक फेशियल पैरालिसिस मरीज की एपेक्स हॉस्पिटल (वाराणसी) में  सफल ट्रांसमास्टॉइड फेशियल नर्व डिकंप्रेशन और नर्व ग्राफ्टिंग आपात सर्जरी की गई है. 33 वर्षीय पुरुष कार एक्सीडेंट के दौरान सर में चोट लगने का उपचार सिंगरौली में कर रहा था, जिसे हॉस्पिटल द्वारा आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर एम्स दिल्ली के लिए सलाह दी गई, मरीज के परिजनों ने दाएँ तरफ के चेहरे पर लकवे की शिकायत के साथ एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी इमरजेन्सी में भर्ती कराया, एचआरसीटी टेम्पोरल बोन जाँच में लोंगिट्यूडिनल टेम्पोरल बोन फ्रैक्चर के कारण फेशियल नर्व  के दूसरे मोड़ और वर्टिकल सेगमेंट पर दबाव और दाएँ तरफ पैराइटल बोन फ्रैक्चर और कान में खून के थक्के और दाएँ तरफ ग्रेड 5 फेशियल पैरालिसिस था.
मरीज को तुरंत आपातकालीन सर्जरी के लिए ओटी में लेते हुए ईएनटी सर्जन डॉ हर्ष सिंह द्वारा एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक सिंह के नेतृत्व में अनुभवी क्रिटिकल केयर और ओटी टीम ने ट्रांसमास्टॉइड फेशियल नर्व डिकंप्रेशन और नर्व ग्राफ्टिंग सर्जरी सफलतापूर्वक संपादित की. सर्जरी के बाद फेशियल पैरालिसिस में ग्रेड 5 से ग्रेड 3 का सुधार हुआ, 24 घंटे आईसीयू एवं फिज़िकल मेडिसन टीम की निरंतर चल रही निगरानी में मरीज की स्थिति में लगातार सुधार है और वो स्थिर है.
Ad
Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB