Movie prime
Ad

नियमित दातों की जांच से किया जा सकता है मुख कैंसर से बचाव, विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस विशेषज्ञों ने रखे विचार 

Ad

 
news apex
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। नियमित दंत जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मुख कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है. उक्त बातें एपेक्स की निदेशक और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल ने विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर "एक खुशहाल मुख... एक खुशहाल मन" पर आधारित आयोजित जागरूकता सत्र ने दौरान कही. उन्होंने मौखिक स्वच्छता, तंबाकू एवं धूम्रपान से मुख में होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई. इस दौरान उन्होंने मुख कैंसर के लक्षणों, तंबाकू सेवन जैसे जोखिम कारकों और रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला. 

Ad
Ad
Ad

दंत चिकित्सक डॉ. प्राण्या गर्ग ने ओरल हेल्थ के लिए उचित ब्रशिंग तकनीकों और फ्लॉसिंग के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सही तरीके से ब्रश करना और नियमित फ्लॉसिंग दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मददगार हैं. सत्र में धूम्रपान के मौखिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पर भी चर्चा हुई. विशेषज्ञों ने बताया कि धूम्रपान से मुख कैंसर, मसूड़ों की बीमारियां और दांतों का पीलापन जैसी समस्याएं के अतरिक्त डायबीटीज़ एवं हृदय संबंधित बीमारियाँ भी हो सकती हैं साथ ही प्रतिभागियों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी. सत्र का संचालन एपेक्स के पीआर हेड संजीव शर्मा द्वारा किया गया. 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB