
एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में चिकित्सकीय चमत्कार: 82 वर्षीय मरीज को जीवनदान
समय पर सीपीआर और त्वरित इंटुबेशन से बची जान

Apr 26, 2025, 21:34 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी में चिकित्सा क्षेत्र का एक असाधारण उदाहरण सामने आया, जब कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकदस मुमताज़ ने अपनी विशेषज्ञता और त्वरित निर्णय क्षमता से 82 वर्षीय बुजुर्ग मरीज को नया जीवनदान दिया। कार्डियक अरेस्ट की गंभीर स्थिति में लाए गए मरीज को कुशल टीमवर्क और अत्याधुनिक चिकित्सा प्रबंधन के जरिए बचाया गया। मरीज को शॉक की स्थिति में अस्पताल लाया गया था। 

डॉ. आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ. भास्कर, डॉ. किशोरी और डॉ. योगिति की क्रिटिकल केयर और इमरजेंसी टीम ने बिना समय गंवाए सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और इंटुबेशन की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस त्वरित हस्तक्षेप से मरीज को स्थिर करने के लिए महत्वपूर्ण समय सुरक्षित किया गया।


मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉ. अकदस मुमताज़ ने वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ टेम्पररी पेसमेकर लगाते हुए कोरोनरी एंजियोग्राफी की। यह कदम मरीज की जान बचाने में निर्णायक साबित हुआ।

अगले दो दिनों तक सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में गहन निगरानी और कंजरवेटिव मैनेजमेंट के साथ मरीज को धीरे-धीरे स्थिर किया गया। दो दिन बाद मरीज का सफलतापूर्वक एक्सटुबेशन किया गया।


अंततः, इलाज के छठे दिन, मरीज को एक स्थायी पेसमेकर लगाया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए।
एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एसके सिंह ने इस शानदार चिकित्सा उपलब्धि के लिए कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर, कैथ लैब और सीसीयू की पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता एपेक्स हॉस्पिटल की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं और समर्पित टीमवर्क का परिणाम है।



