Movie prime
Ad

अगर पेशाब में दिखें ये 6 संकेत, तो तुरंत हो जाएं सतर्क, हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के लक्षण

Ad

 
Urine
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Urine Warning Signs: क्या आपको पेशाब के दौरान झाग दिख रहा है, अजीब सी दुर्गंध आ रही है या फिर उसका रंग बदल गया है? अगर हां, तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके शरीर में छिपी बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, जब शरीर के अंदर कोई गंभीर बीमारी पनपती है, तो उसका पहला संकेत पेशाब के ज़रिए ही सामने आता है।

Ad

किडनी खराब होना, लिवर से जुड़ी परेशानी या डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के शुरुआती लक्षण आपके पेशाब के रंग, गंध और बनावट में दिखाई देने लगते हैं। दुर्भाग्य से, ज्यादातर लोग इन्हें मामूली मानकर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन सावधान! ये लक्षण आपके स्वास्थ्य को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 यूरीन संकेत, जिन पर ध्यान देना जरूरी है:

Ad
Ad

1. पेशाब में झाग आना

अगर पेशाब झागदार हो, तो यह इस बात का इशारा हो सकता है कि आपके शरीर से प्रोटीन लीक हो रहा है। यह किडनी के खराब होने की शुरुआती निशानी है। इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

life line hospital

2. पेशाब का गाढ़ा या गहरा रंग

अगर यूरीन गहरा पीला या भूरा हो गया है, तो यह डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) का संकेत हो सकता है। साथ ही, यह पीलिया या लिवर की किसी गड़बड़ी की भी ओर इशारा कर सकता है।

Ad

3. पेशाब में तेज दुर्गंध या जलन

अगर यूरीन से असामान्य तेज गंध आ रही है या पेशाब करते समय जलन महसूस हो रही है, तो यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) या अनियंत्रित डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।

4. पेशाब में खून आना

अगर पेशाब में खून नजर आता है, तो यह गंभीर स्थिति हो सकती है। यह ब्लैडर कैंसर, पथरी या किसी गहरे संक्रमण का संकेत हो सकता है। इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

5. पेशाब का मटमैला या धुंधला होना

अगर यूरीन साफ न होकर धुंधली या मटमैली दिखे, तो यह बैक्टीरियल संक्रमण का लक्षण हो सकता है। बिना इलाज के यह संक्रमण किडनी तक फैल सकता है, इसलिए समय पर जांच करवाना बेहद जरूरी है।

Navneeta

6. तीनों लक्षण एक साथ दिखना

अगर आपके यूरीन में एक साथ झाग, बदबू और रंग में बदलाव दिखाई दे, तो यह गंभीर बीमारी का साफ संकेत है। यह किडनी या लिवर फेलियर या किसी क्रॉनिक डिजीज की चेतावनी हो सकती है। बिना देरी किए डॉक्टर से जांच कराएं।

Ad

Ad