
श्रावण कांवड़ यात्रा में हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन की सेवा पहल: लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
कांवड़ यात्रा के दौरान थकान, बुखार व अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने निःशुल्क दवा वितरण व चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था की।




वाराणसी,भदैनी मिरर। श्रावण मास के पावन अवसर पर जब देशभर में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री, काशी जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, उसी दौरान हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। फाउंडेशन ने कांवड़ यात्रा के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता प्रदान की।


इस सेवा शिविर का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान आम स्वास्थ्य समस्याओं जैसे थकान, बुखार, पैर के छाले, अपच आदि से जूझ रहे कांवड़ियों को त्वरित राहत देना था। शिविर में संस्था के सचिव डॉ. प्रियरंजन और डॉ. अभिषेक के नेतृत्व में एक समर्पित टीम — राहुल राय, ओंकार सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, बबलू बिन्द, संजीव शर्मा आदि ने निःशुल्क आवश्यक दवाएं, दर्द निवारक स्प्रे, फर्स्ट एड और चिकित्सीय परामर्श प्रदान किए।


पैरामेडिकल और फार्मासिस्ट टीम के सदस्य अजय, संजय, अभिषेक और सचिन ने श्रम और सेवा भावना के साथ कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को त्वरित और सटीक स्वास्थ्य सेवा दी। हेल्पिंगहैन्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ चिकित्सा सेवा देना नहीं है, बल्कि इस आस्था भरे सफर में श्रद्धालुओं का संबल बनना है। यह सेवा भाव ही हमारे संगठन की आत्मा है।” हजारों श्रद्धालुओं ने इस शिविर से लाभ उठाया और फाउंडेशन की सराहना की। सेवा की सफलता में समाजसेवी हिमांशु सिंह का विशेष योगदान और समर्पण भाव उल्लेखनीय रहा। फाउंडेशन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में कांवड़ यात्रा के साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजनों व आपातकालीन स्थितियों में भी वह इसी सेवा भाव के साथ सक्रिय रहेगा।


