
GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का वाराणसी में शुभारंभ, अब पूर्वांचल को मिलेगी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ
प्रो. (डॉ.) राणा गोपाल सिंह व सांसद डॉ. बिनोद बिन्द ने किया उद्घाटन, 100 बेड का सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 50+ बेड ICU और अत्याधुनिक ट्रॉमा केयर उपलब्ध


पूर्वांचल और बिहार के मरीजों को अब महानगर नहीं जाना होगा इलाज के लिए
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के सामने घाट, नगवा, लंका स्थित GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) राणा गोपाल सिंह (पूर्व निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी विभाग, IMS-BHU) और सांसद डॉ. बिनोद कुमार बिन्द (MS Orthopedics, भदोही) ने संयुक्त रूप से किया।



हॉस्पिटल के निदेशक प्रतिक कुमार सिंह ने बताया कि GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अत्याधुनिक आपातकालीन सेवाएँ, OPD-IPD, डायग्नोस्टिक्स और फार्मेसी की सुविधाएँ किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएँगी। यह हॉस्पिटल 100 बेड सुपरस्पेशियलिटी यूनिट, 50+ बेड का वातानुकूलित ICU और अत्याधुनिक ट्रॉमा केयर सेंटर से सुसज्जित है।

पूर्वांचल और बिहार के मरीजों को बड़ी राहत
इस हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल और आसपास के बिहार के जिलों के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें इलाज के लिए महानगरों का रुख न करना पड़े।
गौरतलब है कि "GLOBAL" ब्रांड पिछले एक दशक से चंदौली, वाराणसी और पूर्वांचल में विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय रहा है। GLOBAL डायग्नोस्टिक सेंटर, डीडीयू नगर के माध्यम से संस्था ने पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक्स क्षेत्र में भरोसा कायम किया है। इसी विश्वास और मजबूत नींव पर अब GLOBAL AIMS सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार प्रदान करेगा।

हॉस्पिटल की प्रमुख विशेषताएँ:
- 100 बेड का सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- 50+ बेड का वातानुकूलित ICU
- अत्याधुनिक ट्रॉमा केयर सेंटर
- 24x7 आपातकालीन सेवाएँ
- OPD, IPD और डायग्नोस्टिक सुविधाएँ
- किफायती दरों पर फार्मेसी उपलब्ध
उद्घाटन अवसर पर मौजूद गणमान्य अतिथियों और नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पूर्वांचल के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।

