
Varanasi में हेपेटाइटिस और लीवर सुरक्षा पर शैक्षिक सत्र का आयोजन
विशेषज्ञों ने टीकाकरण, जागरूकता, और जीवनशैली में बदलाव को बताया लीवर सुरक्षा का आधार




वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग द्वारा एक शैक्षिक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, समय से जांच और उपचार को बढ़ावा देना, तथा लीवर स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करना था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने की। मुख्य वक्ताओं के रूप में गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. शिशिरेन्दु परिहार और डॉ. अभिषेक वर्मा ने श्रोताओं को हेपेटाइटिस A, B, C, D और E के संक्रमण के स्रोत, लक्षण, आधुनिक जांच और इलाज के तरीकों के साथ-साथ टीकाकरण की आवश्यकता और इसके प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी।


विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि समय रहते टीकाकरण, संतुलित आहार, नियमित जांच और बेहतर जीवनशैली अपनाकर हेपेटाइटिस जैसी खतरनाक बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस मौके पर एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी की एमपीटी फैकल्टी डॉ. सौरभ आनंद, डॉ. सुरभि आर्या और डॉ. पूजा चंदेल ने फिजिकल एक्टिविटी और पौष्टिक आहार के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “हेपेटाइटिस एक मौन बीमारी है जो कई बार बिना लक्षणों के लीवर को नुकसान पहुंचाती है। इसके खिलाफ जागरूकता, समय पर जांच और टीकाकरण ही बचाव का सशक्त उपाय हैं।” इस जागरूकता सत्र में एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल संस्थानों के शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।

