Movie prime
Ad

वाराणसी : दुर्गाकुंड CHC अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, डायलिसिस यूनिट से अब तक 980 मरीजों का हो चुका है इलाज

Ad

 
...
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुर्गाकुंड को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। अब यहां मरीजों को जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।

Ad
Ad
Ad

आधुनिक मशीनों से जांच व उपचार

सीएचसी में सी-आर्म, डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें, आंख और दांतों की जांच-उपचार के लिए नवीन उपकरण लगाए गए हैं। यहां जनरल सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक और दंत रोग विशेषज्ञ जैसे डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

Ad

..

24 घंटे उपलब्ध सेवाएं

चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सोनल त्रिपाठी ने बताया कि सीएचसी पर ओपीडी और भर्ती (आईपीडी) की सुविधा के साथ 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त उपचार उपलब्ध है। यहां 63 प्रकार की लैब जांचें आधुनिक मशीनों से हो रही हैं, जबकि 20 जांचें हब एंड स्पोक पद्धति से जिला अस्पताल स्तर की कराई जा रही हैं।

Ad

डायलिसिस यूनिट बना वरदान

सीएचसी में 6 बेड का अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट हंस फाउंडेशन की मदद से संचालित हो रहा है। जनवरी 2025 से शुरू इस यूनिट में अब तक 980 से अधिक डायलिसिस सेशन हो चुके हैं। आधुनिक मशीनों से लैस यह सुविधा किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।

..

हड्डी रोग और अन्य सेवाएं

सीएचसी में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा हड्डी रोग और सर्जरी की सेवाएं दी जा रही हैं। सी-आर्म मशीन की मदद से ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। इसके अलावा यहां सामान्य ऑपरेशन, प्रसव पूर्व व पश्चात जांच, सामान्य व ऑपरेशन से प्रसव, गैर-संचारी रोग क्लिनिक, टीकाकरण, फिजियोथेरेपी और नेत्र-दंत रोगों का इलाज उपलब्ध है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB