
Covid 19 : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस 1000 के पार, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित




Covid 19 Cases : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। बीते सात दिनों के भीतर कोविड-19 के 752 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 305 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इसी अवधि में कोरोना से सात लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें चार महाराष्ट्र, दो केरल और एक कर्नाटक से हैं।
एक्टिव केस 1000 के पार
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 26 मई 2025 की सुबह तक देश में कुल 1009 सक्रिय मामले हैं। राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 403 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद मुंबई में 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83 और कर्नाटक में 47 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 मामले सामने आए हैं।


दो नए वेरिएंट की हुई पुष्टि
इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा केस बढ़ने के पीछे दो नए वेरिएंट की पहचान हुई है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी भी वेरिएंट को गंभीर खतरे वाला नहीं माना गया है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
बंगाल में मामले फिर बढ़े, सक्रिय केस हुए 11
पश्चिम बंगाल में भी कोविड के मामले फिर से उभरने लगे हैं। हाल ही में राज्य में चार नए केस सामने आए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता और आसपास के इलाकों से अधिकतर मरीज रिपोर्ट हुए हैं, जिनका इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जा रहा है।


बिहार में भी कोविड की वापसी, पटना में मिला पहला केस
बिहार में भी मौजूदा लहर का पहला मामला सोमवार को सामने आया। पटना के 31 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है। खास बात यह है कि मरीज की हाल ही में राज्य से बाहर यात्रा की कोई जानकारी नहीं है।

