
UP की जनता को होगी सहूलियत!अब रात में भी खुले रहेंगे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुपस्थित स्टाफ पर होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अपर निदेशकों को सौंपा जिम्मा, रात में निरीक्षण के भी निर्देश




लखनऊ,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रात में भी खुले रहेंगे ताकि आपात स्थिति में मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े।


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर सभी अपर स्वास्थ्य निदेशकों (ADs) को अपने-अपने क्षेत्रों के सीएचसी को रात में क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। निर्देश में यह स्पष्ट कहा गया है कि यदि रात के समय स्टाफ अनुपस्थित पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


प्रदेश में कुल 856 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनके अधीन कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित होते हैं। हालांकि, अब तक रात में इन केंद्रों पर सेवाएं ठप रहती थीं, जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।

