BHU अस्पताल के प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया ने दिया इस्तीफा, डॉक्टर पत्नी भी छोड़ चुकी है बीएचयू
बोले - विभाग की अनैतिकता और साजिश अब बर्दाश्त नहीं




वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल (Sir Sunder Lal Hospital) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यह कार्डियोवस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी विभाग के फैकल्टी के बीच उपजे विवाद ने साफ कर दिया है. विभाग के जिस प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया (professor Siddharth lakhotiya) के खिलाफ पिछले दिनों छात्र नेताओं ने आईएमएस (IMS- BHU) कार्यालय का घेराव किया था, उसके बाद उन्होंने अब आईएमएस के साथ ही कुलपति (vice chancellor) को इस्तीफा (Resignation Letter) सौंप दिया है. इस्तीफे में उन्होंने फैकल्टी के दो सदस्यों पर षडयंत्र कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

15 साल से हो रहा हूं प्रताड़ित
प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने देश के करीब 14 अस्पतालों में काम किया लेकिन इतनी खराब राजनीति और अनैतिकता कही नहीं देखी. इसी के चलते पहले उनकी पत्नी डॉ. अंजलि रानी ने बीएचयू छोड़ा और अब मैं छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे 15 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन अब विभाग की अनैतिक गतिविधियां और साजिश बर्दाश्त के बाहर है.

ईआरपी सिस्टम से भेजा इस्तीफा
प्रोफेसर सिद्धार्थ लखोटिया ने अपना इस्तीफा बीएचयू के ईआरपी सिस्टम से भेजा है. उसकी एक हार्ड कॉपी कुलपति कार्यालय भेजी है. हालांकि उनका इस्तीफा मंजूर हुआ कि नहीं यह पुष्ट नहीं हुआ है. प्रोफेसर ने अपने ही कार्डियोथोरेसिक विभाग के दो प्रोफेसरों पर बहुत ज्यादा परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए परिवार की सुरक्षा प्राथमिकता है. प्रायोजित तरीके से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ अपमानजनक और भ्रामक तथ्य फैलाए जा रहे है.


