विश्व किडनी दिवस पर एपेक्स में स्वस्थ्य गुर्दे एवं गुर्दा प्रत्यारोपण पर आयोजित हुआ जागरूकता सत्र




वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर बुधवार को एपेक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, गुर्दा रोग संस्थान वाराणसी में नेफ़रोलॉजी, यूरोलोजी, गुर्दा प्रत्यारोपण एवं डायलिसिस यूनिट द्वारा एपेक्स के नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं फिजियोथेरेपी के चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए
एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में स्वस्थ्य किडनी विषय पर एक इंटरेक्टिव जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. गुर्दा रोग विशेषज्ञों, प्रधानाचार्यों एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सत्र का प्रारंभ किया गया।

एपेक्स की नेफ़रोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉ निवेदिता पंडित ने क्रोनिक किडनी डिजीज, गुर्दे की विफलता एवं किडनी कार्यक्षमता जांच के बारे में बताते हुए इस वर्ष की थीम समय से जाँच एवं सुरक्षित स्वस्थ्य किड्नी को ध्यान में रखते हुए खराब गुर्दे के लक्षण, बचाव और सावधानियों के बारे में बताया गुर्दा रोग एवं ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ पुनीत कुमार केएम ने इंटरेक्टिव सेशन के माध्यम से गुर्दे की संरचना एवं कार्यप्रणाली को समझाते हुए गुर्दे की पथरी एवं आधुनिकतम इलाज अल्ट्रासाउंड गाइडेड लिथोट्रिप्सी, सुरक्षित लैपरोस्कोपिक सर्जरी पर चर्चा करते हुए किडनी बचाव हेतु क्या करें और क्या न करें पर जानकारी देते हुए स्वस्थ्य गुर्दे के प्रति जागरूक किया। एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो शरत चंद्रन ने गुर्दे की बीमारी में रीनल सिस्टम के नर्सिंग प्रबंधन के महत्व को बताया। एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की डायलिसिस ट्यूटर आयुषी ने जागरूकता सत्र का संचालन करते हुए 24 घंटे उपलब्ध सुरक्षित डायलिसिस सुविधा की विशेषताओं से अवगत कराया।


