Movie prime

एपेक्स ब्लड सेंटर में ऑटोमेटेड टेस्टिंग प्लांट स्थापित, गुणवत्तापूर्ण ब्लड रिपोर्ट के लिए उठाया कदम 

Ad

 
Apex hospital
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। रक्त परीक्षण और निदान में नवाचार और दक्षता प्राप्त कर सटीक और गुणवत्ता पूर्ण ब्लड रिपोर्ट के लिए एपेक्स हॉस्पिटल ब्लड सेंटर एवं एनएबीएल प्रमाणित पैथोलॉजी लैब्रोट्री में पूर्णतः ऑटोमेटेड ब्लड परीक्षण ऑर्थोविजन स्विफ्ट संयंत्र की स्थापना की गई। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ अंकिता पटेल एवं ब्लड सेंटर इंचार्ज वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ संदीप नौटियाल द्वारा फीता एवं केक काट कर पूर्णतः ऑटोमेटेड ब्लड टेस्टिंग संयंत्र का उद्घाटन किया गया। 

Ad

इस अवसर पर डॉ नौटियाल ने अवगत कराया कि इस पूर्णतः स्वचालित अत्याधुनिक समाधान में रक्त परीक्षण प्रसंस्करण हेतु जेल कार्ड और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग का उपयोग किया जाता है जिसमें रक्त परीक्षण की ग्रुप मैचिंग, लिक्विड पाइपेटिंग, रिजेंट हैंडिलिंग, इनक्यूबेशन, सेन्ट्रीफ्यूगेशन, रिएक्शन ग्रेडिंग, इन्टरप्रीटेशन आदि शामिल होते हैं। जिससे सटीक गुणवत्ता पूर्ण ब्लड रिपोर्ट प्राप्त होती है। इस अवसर पर ऑर्थोविजन एवं ब्लड सेंटर टीम सहित अनुभवी लैब टेक्नोलॉजिस्ट ओंकार सिंह, उमेश, आशीष यादव एवं ब्लड सेंटर कॉन्सेलर उपासना उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad

Ad