Movie prime
Ad

Apex Hospital Varanasi: नववर्ष पर एपेक्स हॉस्पिटल ने 17 लाख मरीजों के भरोसे के लिए जताया आभार

बीते वर्ष 87 हजार मरीजों का हुआ सफल इलाज, किडनी-लिवर ट्रांसप्लांट समेत अत्याधुनिक तकनीकों से मजबूत हुआ एपेक्स हॉस्पिटल

Ad

 
APEX
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी |  नववर्ष 2026 के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल ने अब तक उपचार प्राप्त कर चुके 17 लाख से अधिक मरीजों के विश्वास और सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने सेवा, संवेदना और समर्पण के साथ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के संकल्प को दोहराया।

Ad
Ad
Ad

हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 में करीब 87 हजार मरीजों का सफल इलाज किया गया, जिससे एपेक्स हॉस्पिटल पूर्वांचल के अग्रणी सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान के रूप में और अधिक मजबूत हुआ है।

अत्याधुनिक तकनीकों का हुआ विस्तार

नववर्ष स्वागत कार्यक्रम के दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग के चिकित्सकों, रेजिडेंट्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ केक काटते हुए एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में हॉस्पिटल में नवीनतम चिकित्सा तकनीकों का व्यापक विस्तार किया गया।
यूरोलॉजी सर्जरी में थूलियम लेजर, अल्ट्रा-थिन फ्लेक्सिबल यूरेरो-रेनोस्कोप, मॉरसीलेटर और उन्नत TURP सिस्टम की सुविधा शुरू की गई।
जनरल सर्जरी में 4K लैप्रोस्कोपी को शामिल किया गया, वहीं नेत्र रोग विभाग में एडवांस्ड फेको मशीन की स्थापना के साथ चार नए ऑपरेशन थिएटर बनाए गए।

Ad

किडनी-लिवर ट्रांसप्लांट से लेकर कार्डियक आई-ओटी तक

एपेक्स हॉस्पिटल में अब किडनी और लिवर ट्रांसप्लांट, कार्डियक आई-ओटी समेत कुल 14 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर संचालित किए जा रहे हैं।
इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में IVUS और एडवांस्ड होल्टर मॉनिटरिंग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में लो-रेडिएशन C-आर्म, EUS और आर्गन प्लाज्मा कोएगुलेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Ad

कैंसर व क्रिटिकल केयर में नई शुरुआत

क्रिटिकल केयर यूनिट में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू की गई है।
ब्लड बैंक में ऑटोमेटेड टेस्टिंग सिस्टम, कैंसर रिहैबिलिटेशन में हाइपरबैरिक ऑक्सीजन थेरेपी, स्कैल्प कूलिंग, तथा न्यूक्लियर मेडिसिन में हाई-डोज रेडियोएक्टिव आयोडीन, ल्यूटेशियम और पैलिएटिव समेरियम थेरेपी की शुरुआत की जा रही है।

मरीजों और तीमारदारों के लिए बेहतर सुविधाएं

हॉस्पिटल में अब

  • 109 ICU बेड
  • 360 ऑपरेशनल बेड
  • उन्नत स्टेरिलाइजेशन और लॉन्ड्री सिस्टम
  • मरीज परिजनों के लिए समर्पित सुविधाएं
  • मल्टीलेवल व अंडरग्राउंड पार्किंग में 150 कार और 500 दोपहिया वाहन क्षमता

  जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

पूर्वांचल का अग्रणी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

इन सभी उपलब्धियों और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एपेक्स हॉस्पिटल निजी क्षेत्र में पूर्वांचल का अग्रणी सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य संस्थान बनकर उभरा है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने आने वाले वर्षों में और भी उन्नत तकनीकों व सेवाओं के विस्तार का भरोसा दिलाया है।

Ad