Movie prime
Ad

वाराणसी में 25 बुजुर्गों की निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी, एल्कोन फेको सिस्टम से हुआ शुभारंभ

नवीनतम एआई बेस्ड फेको तकनीक से सुरक्षित, सटीक और त्वरित दृष्टि सुधार; एपेक्स ट्रस्ट ने तय किया 5 हजार सर्जरी का लक्ष्य

Ad

 
apex-hospital-varanasi-free-cataract-surgery-launches-alcon
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी के नेत्र रोग विभाग में अब मोतियाबिंद सर्जरी और भी सुरक्षित, सटीक और आधुनिक तकनीक से होगी। अस्पताल ने अपने नेत्र विभाग में नवीनतम एल्कोन फेको सिस्टम (Alcon Phaco System) की स्थापना की है।

दो दिनों के भीतर वरिष्ठ नेत्र सर्जन प्रो. डॉ. श्रीकांत और डॉ. सनी गुप्ता की देखरेख में 25 बुजुर्गों की निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की गई। इस अवसर पर नई फेको तकनीक का विधिवत शुभारंभ हुआ।

Ad
Ad
Ad

एआई बेस्ड इस नवीनतम फेको तकनीक में ग्रैविटी-बेस्ड फ्लूडिक्स मैनेजमेंट, ऑप्टिकल सेंसर, साइड-टू-साइड कटिंग मोशन, कम फ्लूड उपयोग और 60 प्रतिशत कम तापमान जैसे एडवांस फीचर हैं। यह तकनीक सर्जरी के दौरान बेहतर कॉर्नियल स्वास्थ्य बनाए रखने और शीघ्र रिकवरी में मदद करती है।

Ad

एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस. के. सिंह ने बताया कि एपेक्स ट्रस्ट द्वारा पिछले वर्षों में 15 हजार निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की जा चुकी हैं। इस वर्ष शीतकालीन सत्र में 5 हजार सर्जरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी इस उन्नत फेको तकनीक से लाभ उठा सकेंगे। यह पहल वाराणसी और पूर्वांचल के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB