Movie prime

एपेक्स हॉस्पिटल ने मनाया आयुष्मान भारत दिवस, अब तक 34 हजार से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज

छह वर्षों में आयुष्मान योजना से लाखों को मिला जीवनदान

Ad

 
news apex
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

एपेक्स अस्पताल ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी 

निःशुल्क इलाज के क्षेत्र में एपेक्स की ऐतिहासिक उपलब्धि

वाराणसी। सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए, वाराणसी स्थित एपेक्स हॉस्पिटल ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 34,000 से अधिक मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर सोमवार को हॉस्पिटल परिसर में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया, जहां केक काटकर इस सामाजिक योगदान का उत्सव मनाया गया।

Ad

कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, वरिष्ठ सर्जन प्रो. आनंद कुमार सहित आयुष्मान टीम, नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे।

news apex 1

डॉ. एस.के. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए चीफ कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. ए.के. सिंह और आयुष्मान चिकित्सकों की टीम की कार्यशैली, समर्पण और मरीजों के साथ किए गए समन्वय की विशेष प्रशंसा की।

Ad

हॉस्पिटल प्रबंधक अनीश ने जानकारी दी कि पिछले 6 वर्षों में एपेक्स द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत 34,000 मरीजों का सफल इलाज किया गया है, जिनमें विभिन्न जटिल बीमारियों के मरीज शामिल रहे हैं।

life line hospital

इन क्षेत्रों में हुआ मुफ्त इलाज:

  1. कैंसर उपचार: रेडिएशन, सर्जरी, कीमो, रिहैब, पैट-सीटी स्कैन सहित – 25,000 मरीज
  2. हड्डी रोग: जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, फ्रैक्चर आदि – 3,000 मरीज
  3. आईसीयू व कार्डियक केयर: – 500 मरीज
  4. जनरल सर्जरी और स्त्री रोग: पाइल्स, पथरी, गर्भाशय ऑपरेशन आदि – 6,000 मरीज

इस अवसर पर आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने एपेक्स टीम की सेवाओं की प्रशंसा की। एपेक्स हॉस्पिटल की यह पहल वाराणसी समेत पूर्वांचल में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है।

Ad

Navneeta

Ad

Ad