Health News : ‘एडवांस्ड रेडियोलॉजी अपडेट’ पर जागरूकता सत्र, विशेषज्ञों ने बताई एआई की भूमिका
अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस पर “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड रेडियोलॉजी” पर विशेष सत्र आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव।

वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल डायग्नोस्टिक सेंटर और एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के एमआरआई, सीटी स्कैन एवं एक्स-रे डिप्लोमा विभाग द्वारा “एडवांस्ड रेडियोलॉजी अपडेट” विषय पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों, पैरामेडिकल विद्यार्थियों और आमजन को रेडियोलॉजी क्षेत्र में हो रही नवीनतम तकनीकी प्रगतियों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका से अवगत कराना था।



सत्र का शुभारंभ और वक्ताओं के विचार
चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह के संरक्षण में आयोजित इस सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर एपेक्स के कंसल्टेंट रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरी ने रेडियोलॉजी के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे आधुनिक उपकरणों और तकनीकों ने निदान को अधिक सटीक बनाया है।
डॉ. दीपक सिंह ने एडवांस्ड रेडियोलॉजी तकनीकों की जानकारी दी, वहीं डॉ. सिमरन गुलाटी ने “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – अगली पीढ़ी की रेडियोलॉजी” विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि भविष्य में एआई डॉक्टरों का सशक्त सहायक सिद्ध होगा।

ऑन्कोलॉजी और रोगी संरक्षण पर चर्चा
डॉ. अभिराम जी. ए. ने ऑन्कोलॉजी इमेजिंग में रेडियोलॉजी की भूमिका पर विस्तृत जानकारी साझा की और बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की पहचान में इमेजिंग की भूमिका कितनी अहम है।
वहीं डॉ. आर्यन चौधरी ने विकिरण सुरक्षा और रोगी संरक्षण के सिद्धांतों पर जोर दिया।

इतिहास और समापन
एमआरआई फैकल्टी अमन मौर्य ने रेडियोलॉजी के इतिहास और उसके विकास पर रोचक जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों को रेडियोलॉजी में अनुसंधान और नैतिकता पर केंद्रित रहने का संदेश दिया।
यह सत्र एपेक्स हॉस्पिटल डायग्नोस्टिक सेंटर- जो 24 घंटे सभी जांच सुविधाओं से सुसज्जित है — एवं उत्तर प्रदेश के शीर्ष 10 पैरामेडिकल संस्थानों में शामिल एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।


