एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी वाराणसी बना बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026 का अकादमिक पार्टनर
राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक आयोजन में प्रो डॉ पुनीत जायसवाल और फैकल्टी ने साझा की विशेषज्ञता, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उद्घाटन किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, वाराणसी को वाराणसी फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बनारस फिजियो कॉन्क्लेव 2026 का अकादमिक पार्टनर बनाया गया। यह राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक आयोजन बीएचयू प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पुनीत जायसवाल के कुशल नेतृत्व में एपेक्स कॉलेज ने फिजियोथेरेपी शिक्षा, अनुसंधान और क्लिनिकल उत्कृष्टता के क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य डॉ. सौरभ आनंद, डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. रजत सिंह, डॉ. सभ्या सिंह, डॉ. सत्यम जायसवाल, डॉ. कशिश सिंह, डॉ. वैष्णवी सिंह और डॉ. सुरभि आर्य ने अपने शैक्षणिक अनुभव और विशेषज्ञता से कॉन्क्लेव के अकादमिक सत्र को और अधिक समृद्ध बनाया।



मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि
कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच साझा करने वाले सम्मानित अतिथि थे—प्रो डॉ. एसके सिंह (चेयरमैन, एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी), डॉ. पंकज सिंह(अध्यक्ष, वाराणसी फिजियोथेरेपी एसोसिएशन), डॉ. अमितेश गिरी (सचिव) और डॉ. मयंक सिंह(कोषाध्यक्ष) उपस्थित अतिथियों ने कॉन्क्लेव के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम कुशल फिजियोथेरेपिस्ट तैयार करने, नवाचार को बढ़ावा देने और फिजियोथेरेपी व पुनर्वास विज्ञान के भविष्य को सुदृढ़ करने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

कॉन्क्लेव में आयोजित सत्रों ने विद्यार्थियों और पेशेवरों को वर्तमान फिजियोथेरेपी तकनीक, नवाचार और क्लिनिकल अनुसंधान पर गहन जानकारी प्रदान की। इस आयोजन ने वाराणसी को फिजियोथेरेपी शिक्षा और अनुसंधान के राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

