Movie prime
Ad

टीबी के अलावा इस बीमारी का भी लक्षण हो सकती है लंबी खांसी, न करें नजरअंदाज

Ad

 
TB
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

रात को अचानक उठती खांसी ना सिर्फ नींद तोड़ देती है, बल्कि बेचैनी भी बढ़ा देती है। आमतौर पर दो-तीन दिन की खांसी कोई गंभीर बात नहीं होती, लेकिन जब ये खांसी हफ्तों तक पीछा न छोड़े, तो शरीर हमें किसी बड़े खतरे के बारे में आगाह कर रहा होता है। अक्सर लोग इसे टीबी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी लगातार खांसी लंग कैंसर का भी संकेत हो सकती है?

जब खांसी बन जाए चेतावनी की घंटी

लंग कैंसर की पहचान अक्सर आम लक्षणों से होती है, और लगातार खांसी इसकी पहली निशानी हो सकती है। ये खांसी सूखी हो सकती है या बलगम के साथ। अगर आपको 2-3 हफ्तों से ज्यादा समय से खांसी हो रही है और घरेलू उपायों या दवाओं से राहत नहीं मिल रही है, तो इसे सामान्य न मानें।

Ad

खांसी के साथ खून आना– गंभीर संकेत

अगर खांसते वक्त खून आता है, तो इसे किसी भी सूरत में हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह लंग कैंसर का प्रमुख लक्षण हो सकता है और ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है।

life line hospital

सांस लेने में परेशानी या आवाज़ में बदलाव

अगर खांसी के साथ-साथ सांस फूलने लगती है, या आपकी आवाज़ भारी या बैठी हुई महसूस हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि फेफड़ों में कुछ ठीक नहीं चल रहा। यह लंग कैंसर की उन्नत अवस्था का इशारा भी हो सकता है।

Ad
Ad

बिना वजह वजन गिरना और थकान रहना

अगर आप न तो डाइटिंग कर रहे हैं और न ही एक्सरसाइज़, फिर भी वजन तेजी से कम हो रहा है, साथ में लगातार थकान बनी रहती है, तो यह भी चिंता का विषय है। ये लक्षण जब लगातार खांसी के साथ जुड़ जाएं, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

कब कराएं जांच?

अगर आपकी खांसी तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुकी है, तो उसे सिर्फ सर्दी-ज़ुकाम या टीबी मानकर इलाज न करें। एक बार छाती का एक्स-रे या सीटी स्कैन ज़रूर करवाएं। खासकर अगर आप धूम्रपान करते हैं या कर चुके हैं, तो आपको और ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।

Ad

ध्यान रखें: हर लंबी खांसी टीबी नहीं होती!

खांसी अगर हफ्तों तक बनी हुई है, तो यह फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है। इसलिए शरीर के संकेतों को नजरअंदाज न करें, समय रहते जांच कराएं। लंग कैंसर अगर शुरूआती चरण में पकड़ में आ जाए, तो इसका इलाज संभव है।

आपकी सेहत आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है – इसलिए सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

Ad

Ad