Movie prime
Ad
Ad

वाराणसी के एपेक्स हॉस्पिटल में 95 वर्षीय बुजुर्ग की सफल जटिल कैंसर रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
 

डॉ. राहुल आर. सिंह और उनकी टीम ने फिबुला बोन ट्रांसप्लांट कर जबड़े का सूक्ष्म पुनर्निर्माण किया, मरीज स्थिर हालत में डिस्चार्ज
 

Ad

 
Apex hospital
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad

वाराणसी। चिकित्सा जगत में वाराणसी के लिए गर्व की बात है। एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान में 95 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की जटिल कैंसर रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी एपेक्स के हेड एंड नेक कैंसर सर्जन डॉ. राहुल आर. सिंह के नेतृत्व में हुई।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार मरीज सामान्य हल्की शारीरिक कार्य-क्षमता और नियंत्रित हाइपरटेंशन के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके मध्य जबड़े और मुँह के तल में 5×5 सेमी का ट्यूमर फैला हुआ था। मरीज को क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कर विस्तृत क्लिनिकल मूल्यांकन और एनेस्थीसिया क्लीयरेंस के बाद सर्जरी की गई।

Ad
Ad

ऑपरेशन के दौरान जबड़े के रोगग्रस्त हिस्से को हटाया गया। इसके साथ ही ट्यूमर जिस हिस्से तक फैला था, वहाँ की त्वचा और जीभ के नीचे का भाग भी साफ किया गया। इसके बाद मरीज की टाँग की हड्डी (फिबुला) और उसकी त्वचा लेकर जबड़े का सूक्ष्म पुनर्निर्माण (Microvascular Reconstruction) किया गया ताकि मरीज का चेहरा और मुँह सामान्य रूप से कार्य कर सके।

Ad

डॉ. राहुल आर. सिंह ने बताया कि मरीज ने सर्जरी के दौरान और उसके बाद भी सहजता से सहयोग दिया और अब उन्हें स्थिर स्थिति में डिस्चार्ज कर दिया गया है।

एपेक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा - "यह उपलब्धि साबित करती है कि यदि आधुनिक तकनीक और मल्टी-डिसिप्लिनरी टीमवर्क साथ हो, तो उम्र केवल एक संख्या बनकर रह जाती है।"

इस सफल सर्जरी ने यह संदेश दिया है कि कैंसर जैसी जटिल बीमारी भी उम्र की सीमा को चुनौती देते हुए आधुनिक चिकित्सा से परास्त की जा सकती है।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB