Home वाराणसी घाट ओपीडी में नागा साधुओं का हुआ हेल्थ चेकअप, हर शाम होता है प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा का इंतजार

घाट ओपीडी में नागा साधुओं का हुआ हेल्थ चेकअप, हर शाम होता है प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा का इंतजार

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 के बाद काशी के घाटों पर धुनि जमाएं नागा साधुओं के स्वास्थ्य की फिक्र कर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईएमएस न्यूरॉलिजिस्ट प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने घाट ओपीडी अभियान के तहत शनिवार को घाटों पर ठहरे नागा साधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान नागा साधुओं को परामर्श दिया गया. कहा कि जरुरत पड़ी तो आप सब आईएमएस बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल आएं.

Ad Image
Ad Image

लकवा और मिर्गी के लिए पूर्वांचल में विख्यात प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने बताया कि प्रत्येक दिन काशी के घाटों पर वॉक किया जाता है. ऐसे मे किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अथवा मदद चाहिए तो हम सब उपलब्ध है. पिछले सात वर्षों से घाट पर रहने वाले पंडा, डोम, मांझी सहित घाट के किनारे रहने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य लिए हम काम कर रहे है. प्रयागराज से लौटे नागा साधुओं के लिए, काशी में विशेष घाट वॉक ओपीडी का आयोजन किया गया है. यह जांच अब नियमित चलेगा जब तक सबकी जाँच ना हो जाए. कई नागा बाबा जी को संगम में रेत धूल से फेफड़े में किसी को एलर्जी किसी को इन्फेक्शन हो गया है. जाँच के रिपोर्ट के बाद दवाई भी दिया जाएगा.

Ad Image
Ad Image

प्रत्येक दिन शाम को होने वाले घाट वाक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जाता है. घाट ओपीडी के माध्यम से समय-समय पर नाव से गंगा किनारे घाटों पर दवा और परामर्श दिया जाता है. बीएचयू न्यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा का लोगों को हर रोज बनारस के घाटों पर इंतजार होता है. बीएचयू अस्पताल के ओपीडी में भले ही डॉक्टर साहब से मिलने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती हो लेकिन काशी के घाट पर रहने वाले लोगों को यह पता रहता है कि डॉक्टर साहब जब घाट पर वॉक करेंगे तो उन्हे वह इत्मीनान से न केवल रिपोर्ट दिखा देंगे बल्कि उनसे अपना तकलीफ भी साझा कर लेंगे. प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र घाट पर रहने वाले लोगों को भी अपना परिवार मानते है और उनके सुख-दुख मे साथ भी निभाते है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment