वाराणसी। एनसीडी सेक्रेटेरिएट के तत्वावधान में अतिरिक्त पीएचसी रमना में मधुमेह और उच्च रक्तचाप पर स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व प्रोफेसर संगीता कंसल और प्रोफेसर आलोक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि सीएमओ वाराणसी, डॉ. संदीप चौधरी ने गैर-संचारी रोगों से लड़ने के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि, आईएमएस बीएचयू के डीन प्रोफेसर अशोक कुमार ने युवा डॉक्टरों को जनता के बीच सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनसीडी नोडल वाई.बी. पाठक और डॉ. अंजू भारती भी मौजूद थे।
विशेषज्ञों ने की जांच
शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग, आईएमएस बीएचयू से अमर्त्य सेन और एंडोक्रिनोलॉजी विभाग से डॉ. सच्चम पांडे ने मरीजों का परीक्षण किया। आयोजन और संचालन की जिम्मेदारी डॉ. अर्चना पांडे और रमाकांत सिंह ने निभाई। वहीं, शिविर को सफल बनाने में सोनू, चंद्रकांत, संतोष, चंद्रशेखर, शुभम, आमिर, शिवांग, निशु और शालिनी ने सहयोग दिया।
शिविर के आंकड़े चिंताजनक
शिविर में कुल 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें से 33% लोगों का रक्तचाप सामान्य से अधिक पाया गया, जबकि 23% में ब्लड शुगर सामान्य सीमा से अधिक था। 2% मरीजों में अत्यधिक रक्तचाप और शुगर के गंभीर मामले पाए गए।
स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
यह शिविर गैर-संचारी रोगों के बढ़ते खतरे को लेकर जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास था। आयोजकों ने नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। शिविर ने काशीवासियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग होने का संदेश दिया।