वाराणसी, भदैनी मिरर। हनुमानफाटक (आदमपुर) क्षेत्र के भाजपा पार्षद पर चार हमलावरों ने रविवार रात घर के बाहर हमला कर दिया. इस बीच बाइक से आए चारों हमलावरों को स्थानीय लोगों ने घेरकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद आदमपुर थाने पर पार्षद साथी और भाजपा नेताओं का हुजूम उमड़ गया. पुलिस पार्षद से मिले तहरीर के आधार पर जांच कर रही है. चारों से पूछताछ जारी है.
हनुमान फाटक के पार्षद रोहित जायसवाल ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे घर पर थे. इस बीच कोनिया निवासी दीनू विश्वकर्मा ने फोन करके बाहर बुलाया और
बातचीत के दौरान चारों युवकों ने अचानक हमला कर दिया. हमला देखकर वार्ड के लोगों ने बाइक सवार चारों को दौड़ा कर पकड़े. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कोनिया क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह मनबढ़ और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं.
थाने पर पहुंचे बीजेपी नेताओं और साथी पार्षद चारों पर कठोर कार्रवाई पर अड़ गए. पुलिस के समझाने पर सभी माने. पीड़ित पार्षद से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. एसीपी कोतवाली इशान सोनी ने बताया कि पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.