Home अपराध वाराणसी के साड़ी कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट, गनर और ड्राइवर को पिस्टल के बल दी थी धमकी

वाराणसी के साड़ी कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट, गनर और ड्राइवर को पिस्टल के बल दी थी धमकी

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। साड़ी कारोबारी अमित शेवारामानी के वाहन को रोककर तमंचे के बल पर रंगदारी मांगने वाले मनबढ़ को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सिगरा पुलिस ने नामजद आरोपी हिमांशु यादव निवासी अशोक बिहार कालोनी (सारनाथ) को अंधरापुल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर हत्या के प्रयास सहित चार मुकदमें दर्ज है.

सरकारी गनर के समाने दी थी धमकी

साड़ी कारोबारी अमित शेवारामानी के मुताबिक वह 1 दिसम्बर को व्यापारियों संग कैंटोनमेंट के एक होटल से बैठक खत्म कर अपने घर को निकले. वह अपने मित्र के वाहन से निकल गए और सरकारी गनर ड्राइवर के साथ उनके फॉर्च्यूनर से पीछे आने लगे. वह जैसे ही मलदहिया के पास पहुंचे हूटर बजाते हुए स्कॉर्पियो सवार कई लोग निकले और रंगदारी के लिए धमकाने लगे.

पुलिस पूछताछ में आरोपी हिमांशु यादव ने बताया कि वह अपने साथी राहुल यादव व दिपेश सेठ के साथ मिलकर साड़ी व्यवसायी से रंगदारी लेने के लिए उनकी गाड़ी फार्चुनर को ओवर टेककर हुटर बजाते हुए मलदहिया चौराहे पर पिस्टल दिखाकर गंदी-गंदी गालियों व जान माल की धमकी देते हुए एक लाख रूपया साड़ी व्यवसायी से पहुँचाने की मांग किये थे.

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment