Home वाराणसी गुड वर्क: दर्शन को आई महिला की गायब स्कूटी को पुलिस ने खोजा, बोली थैंक्यू…

गुड वर्क: दर्शन को आई महिला की गायब स्कूटी को पुलिस ने खोजा, बोली थैंक्यू…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस ठान ले तो कुछ भी कर सकती है. बुधवार को एक महिला की गायब स्कूटी खोजकर पुलिस ने लौटाई तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हुआ यूं कि मुडैला (भुल्लनपुर ) थाना लोहता निवासी शाहरुख अली की पत्नी नूर फातिमा बुधवार को दर्शन करने संकटमोचन पहुंची. दर्शन के बाद वह बाहर निकली तो महिला का स्कूटी गायब मिला.

Ad Image
Ad Image

महिला परेशान होकर संकटमोचन पुलिस चौकी पहुंची. जहां चौकी प्रभारी विकास मिश्रा से शिकायत दर्ज करवाई. चौकी प्रभारी ने शिकायतकर्ता महिला को आश्वस्त करते हुए स्कूटी की खोजबीन के लिए चौकी पर तैनात प्रशिक्षु महिला दरोगा हृदया गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तलाशते हुए स्कूटी को खोज कर महिला को सुपुर्द किया. स्कूटी पाकर महिला को खुशी का ठिकाना नहीं था. महिला ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए घर को रुखसत हुई.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment