64
वाराणसी। आकाशवाणी वाराणसी ने वाराणसी नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जो लोग उद्घोषक, RJ और कृषिजगत, अंगनइया, गृहलक्ष्मी, बालसंघ, नन्हीं दुनिया और युववाणी कार्यक्रमों में कम्पीयरिंग करने के लिए इच्छुक हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। उक्त सूचना कार्यक्रम अधिशासी/नोडल अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा सूचना जारी कर दी गई। आइए आवेदन करने की डेट से लेकर प्रकिया तक की पूरी जानकारी बताते है।


आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ और अन्य विवरण:
- क्षेत्र: वाराणसी नगर निगम क्षेत्र
- आयु सीमा:
- युववाणी कम्पीयर: 18 से 30 वर्ष
- अन्य कार्यक्रम: 21 से 50 वर्ष
शैक्षिक योग्यता:
- युववाणी कम्पीयर: इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
- अन्य कार्यक्रम: स्नातक उत्तीर्ण
- भाषा ज्ञान: स्थानीय बोली भोजपुरी और हिन्दी (कृषि जगत, अंगनइया कार्यक्रम के लिए आवेदनकर्ताओं को यह अनिवार्य है)
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2025, शाम 05:00 बजे तक
- आवेदन पत्र जमा स्थान: आकाशवाणी वाराणसी कार्यालय, कक्ष संख्या – 212
उपर्युक्त विवरणों के आधार पर, योग्य अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र और सम्बंधित दस्तावेजों को निर्धारित तारीख तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आकाशवाणी वाराणसी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
