Home यूपी प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने की खुदकुशी की कोशिश, सोशल मीडिया पर डाला सुसाइड का पोस्ट, पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान

प्रेमी से तंग आकर प्रेमिका ने की खुदकुशी की कोशिश, सोशल मीडिया पर डाला सुसाइड का पोस्ट, पुलिस की तत्परता से बची युवती की जान

by Ankita Yadav
0 comments

संतकबीरनगर जिले में पुलिस की तेजी और सूझबूझ से एक 20 वर्षीय युवती की जान बचा ली गई। युवती ने प्रेम प्रसंग से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी और इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपनी स्थिति बयां की थी।

Ad Image
Ad Image

इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ अलर्ट

युवती की इंस्टाग्राम पोस्ट पर मेटा कंपनी ने अलर्ट जारी किया, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय और सोशल मीडिया सेल ने फौरन संतकबीरनगर पुलिस को सतर्क किया। युवती का मोबाइल नंबर, वीडियो और लोकेशन पुलिस को साझा की गई, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जा सकी।

Ad Image
Ad Image

मेंहदावल पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

Ad Image
Ad Image
Ad Image

मेंहदावल पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए कुसुर कला गांव स्थित युवती के घर पर पहुंचकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल सिंह ने किया।

Ad Image
Ad Image

प्रेम प्रसंग से थी परेशान

Ad Image

काउंसलिंग के दौरान युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी से बात न हो पाने और संबंधों में उत्पन्न तनाव के कारण मानसिक रूप से परेशान थी। इसी हताशा में उसने आत्महत्या का कदम उठाने की कोशिश की थी।

काउंसलिंग के बाद सौंपा गया परिजनों को सौंपा

युवती को समझा-बुझाकर उसकी काउंसलिंग की गई और उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उसने लिखित और मौखिक रूप से वादा किया कि वह भविष्य में आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएगी।

परिजनों ने पुलिस का जताया आभार

पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की युवती के परिजनों ने प्रशंसा की और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने कहा, “सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई कर युवती की जान बचाई गई। पुलिस हमेशा नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।”

Social Share

You may also like

Leave a Comment