Home यूपी गाजियाबाद: तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक महिला और तीन बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत

गाजियाबाद: तीन मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, एक महिला और तीन बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत

by Ankita Yadav
0 comments

गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में रविवार सुबह भीषण अग्निकांड हुआ। इस घटना में एक तीन मंजिला मकान आग की चपेट में आ गया। तीसरी मंजिल पर मौजूद एक महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग आग में फंस गए।

Ad Image
Ad Image

अग्निशमन कर्मियों ने दीवार तोड़कर बचाए लोग

आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल ने करीब 500 मीटर लंबी हौज पाइप लगाकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। पड़ोसी मकान की छत से पहुंचकर दीवार तोड़ी गई और मकान में फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला गया।

Ad Image

महिला और बच्चों की अस्पताल में मौत

Ad Image

दम घुटने और झुलसने के कारण गंभीर रूप से घायल महिला गुलबहार (32) और तीन बच्चे – जान (9), शान (6), और जीशान (9) को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

प्रवेश का रास्ता था बंद आग बुझाने में दिक्कत

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मकान में प्रवेश का मुख्य मार्ग बंद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई। अग्निशमन टीम को पास के मकान से छत तक पहुंचकर दीवार तोड़नी पड़ी।

Ad Image
Ad Image

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने क्षेत्र में शोक का माहौल बना दिया है।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment