Home वाराणसी स्पीक मैके के संस्थापक का सनबीम लहरतारा में मनाया गया जन्मदिन, पंडित राजेंद्र प्रसन्ना का वंशी सुनकर श्रोता हुए भावविभोर…

स्पीक मैके के संस्थापक का सनबीम लहरतारा में मनाया गया जन्मदिन, पंडित राजेंद्र प्रसन्ना का वंशी सुनकर श्रोता हुए भावविभोर…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम लहरतारा के प्रांगण में स्पिक मैके के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर किरण सेठ का 75वां जन्मदिन विद्यार्थियों के बीच संगीत के माध्यम से मनाया गया. विश्व विख्यात वंशीवादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना ने इस अवसर पर बांसुरी वादन की बेहद सार्थक प्रस्तुति दी.

Ad Image
Ad Image

सनबीम शिक्षण समूह एवं स्पीक मैके उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के अंदर संगीत के संस्करण के उद्देश्य से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित विख्यात वंशीवादक पंडित राजेंद्र प्रसन्ना जी के बांसुरी वादन का कार्यक्रम सनबीम लहरतारा के प्रांगण में आयोजित किया गया.

Ad Image
Ad Image

स्पीक मैके इंडिया के संस्थापक पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर किरण सेठ का यह 75 व जन्मदिन है और इस विशेष दिन पर वह साइकिल यात्रा के माध्यम से काशी पहुंचे हैं उनके 75 वर्षों की साधना जीवन को और सन 1977 से चलाई गई स्पीक मैके आंदोलन को सम्मान प्रदान करने के लिए उनके जन्मदिन पर उनका सार्वजनिक अभिनंदन सनबीम लहरतारा के प्रांगण में किया गया.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के वरिष्ठ कलाकार पद्मभूषण से सम्मानित पंडित साजन मिश्र, पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर सोमा घोष, स्वरांश मिश्रा के साथ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, उपाध्यक्ष भारती मधोक, निदेशिका अमृता बर्मन के अतिरिक्त स्पीक मैके उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ सलाहकार श्री उमेश सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Ad Image
Ad Image

आज के कार्यक्रम में पंडित राजेंद्र प्रसन्ना के साथ श्री अभिषेक मिश्रा ने तबला वादन एवं प्रांजल सिंह ने वंशी वादन पर संगत किया. सभी कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान सनबीम शिक्षण समूह की ओर से डॉक्टर दीपक मधोक, भारती मधोक एवं अमृता बर्मन ने किया. मंच प्रस्तुति के पश्चात डॉक्टर किरण सेठ के जन्मदिन मनाया गया उन्हें कला एवं विद्या जगत से जुड़े लोगों ने सम्मान प्रदान किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन छात्रा शुभस्करी शंकर एवं वान्या टंडन ने किया. इस अवसर पर माता प्रसाद मिश्रा, डॉ कमला शंकर, विशाल कृष्ण, रूद्र शंकर मिश्र एवं अन्य कलाकार उपस्थित रहें.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment