देवरिया, भदैनी मिरर। अपना दल (एस) का स्थापना दिवस 4 नवंबर को देवरिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मनाया जायेगा. पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद सिंह पटेल ने पदाधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की. साथ ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए जोर-शोर से जुट जाने का आव्हान किया.
प्रदेश सचिव अरविंद पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) का स्थापना दिवस 4 नवंबर को देवरिया के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित होना है. जिसमें 25 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है. इस अवसर को भव्य बनाने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित होंगी. इसके साथ ही अन्य बड़े नेता व राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य भी शामिल होगे.
प्रदेश सचिव अरविंद पटेल ने कहा कि पटेल समाज इस सम्मेलन में अपनी ताकत का भी एहसास करवाएगा. श्री पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर पूरे समाज मे उत्साह दिखाई दे रहा है. कार्यक्रम की तैयारी में अभी से पार्टी जुटी हुई है