दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के शहादरा जिले के विवेक विहार कॉलोनी में बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. अग्निकांड में छह मासूमों की जान चली गई है, जबकि छह बच्चे वेंटीलेटर पर है. उनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है. आग की सूचना पर कुल 16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही रेस्क्यू का काम किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब साढे 11 बजे विवेक विहार कॉलोनी के आईआईटी ब्लॉक बी स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लग गई. उस दौरान बच्चे और स्टाफ थे. उसके बाद घटनास्थल पर दमकलकर्मी पहुंचे. बेबी केयर सेंटर के पिछले हिस्से से खिड़कियां तोड़कर बच्चों को निकाला गया. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. सूत्रों के अनुसार सभी 12 बच्चों में छह ने दम तोड़ दिया है. फिलहाल अभी तक आग लगने की घटना स्पष्ट नहीं हो पाई है.
आग लगते ही मच गया हाहाकार
आग की सूचना पर जैसे ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. तब तक हाहाकार मच गया. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी. उसके बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी. मौके पर शोर शराबे के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए.