Home अपराध Varanasi: चार बच्चों का पिता लाइव वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी से था नाराज

Varanasi: चार बच्चों का पिता लाइव वीडियो बनाकर दी जान, पत्नी से था नाराज

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी। पांडेपुर के खजुरी इलाके में रहने वाले चार बच्चों के पिता ने घरेलू विवाद के चलते लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। घटना का कारण बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने LIC एजेंट के रूप में काम शुरू कर दिया था और अक्सर मीटिंग और सेमिनार के लिए बाहर जाया करती थीं। यह बात पति अल्ताफ खान को नागवार गुजरी और इसी कारण उसने यह कठोर कदम उठाया।

Ad Image
Ad Image

अल्ताफ खान (पुत्र यूसुफ खान) पेशे से ड्राइवर थे और परिवार से अलग किराए के मकान में अपनी पत्नी मुस्कान और चार बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। शादी के शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन मुस्कान के बीमा कंपनी ज्वाइन करने और LIC एजेंट बनने के बाद हालात बिगड़ने लगे।

Ad Image

भाई का बयान:

Ad Image

अल्ताफ के भाई तालिग ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले अल्ताफ ने उसे कॉल करके कहा कि वह पत्नी की मनमानी से तंग आ चुका है और अब सुसाइड करने जा रहा है। इसके बाद उसने कॉल काट दिया। तालिग ने कहा कि अल्ताफ को अपनी पत्नी का बीमा एजेंट बनना और बार-बार मीटिंग व सेमिनार के नाम पर घर से बाहर जाना पसंद नहीं था।

Ad Image
Ad Image

पत्नी मुस्कान की कामकाज की व्यस्तता और बाहर जाने के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे थे। कई बार यह विवाद हिंसक झगड़े तक पहुंच गया। घटना के दिन, मुस्कान को दोपहर में एक फोन आया, जिसके बाद वह तैयार होकर मुगलसराय जाने लगी। अल्ताफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने से इनकार कर दिया और गुस्से में वहां से चली गई।

Ad Image
Ad Image

पत्नी के इनकार के बाद अल्ताफ ने अपने घर में टेबल पर मोबाइल रखा और कुर्सी पर खड़े होकर लाइव वीडियो के जरिए अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य और वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की। अल्ताफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में सुसाइड के पीछे की पूरी वजह और पारिवारिक विवाद की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही पत्नी मुस्कान से भी पूछताछ की जा रही है।

Ad Image

यह भी खबर पढ़े:

Social Share

You may also like

Leave a Comment