वाराणसी। पांडेपुर के खजुरी इलाके में रहने वाले चार बच्चों के पिता ने घरेलू विवाद के चलते लाइव वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। घटना का कारण बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने LIC एजेंट के रूप में काम शुरू कर दिया था और अक्सर मीटिंग और सेमिनार के लिए बाहर जाया करती थीं। यह बात पति अल्ताफ खान को नागवार गुजरी और इसी कारण उसने यह कठोर कदम उठाया।
अल्ताफ खान (पुत्र यूसुफ खान) पेशे से ड्राइवर थे और परिवार से अलग किराए के मकान में अपनी पत्नी मुस्कान और चार बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। शादी के शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन मुस्कान के बीमा कंपनी ज्वाइन करने और LIC एजेंट बनने के बाद हालात बिगड़ने लगे।
भाई का बयान:
अल्ताफ के भाई तालिग ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले अल्ताफ ने उसे कॉल करके कहा कि वह पत्नी की मनमानी से तंग आ चुका है और अब सुसाइड करने जा रहा है। इसके बाद उसने कॉल काट दिया। तालिग ने कहा कि अल्ताफ को अपनी पत्नी का बीमा एजेंट बनना और बार-बार मीटिंग व सेमिनार के नाम पर घर से बाहर जाना पसंद नहीं था।
पत्नी मुस्कान की कामकाज की व्यस्तता और बाहर जाने के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे थे। कई बार यह विवाद हिंसक झगड़े तक पहुंच गया। घटना के दिन, मुस्कान को दोपहर में एक फोन आया, जिसके बाद वह तैयार होकर मुगलसराय जाने लगी। अल्ताफ ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने से इनकार कर दिया और गुस्से में वहां से चली गई।
पत्नी के इनकार के बाद अल्ताफ ने अपने घर में टेबल पर मोबाइल रखा और कुर्सी पर खड़े होकर लाइव वीडियो के जरिए अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य और वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच की। अल्ताफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में सुसाइड के पीछे की पूरी वजह और पारिवारिक विवाद की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही पत्नी मुस्कान से भी पूछताछ की जा रही है।
यह भी खबर पढ़े: