वाराणसी, भदैनी मिरर। बाहर के प्रदेश से किसी भी दशा में यूपी में अवैध मदिरा न आने पाए. ओवर रेटिंग की शिकायत पर जांच कर दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए. यह आदेश आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस वाराणसी में वाराणसी मंडल एवं मिर्जापुर मंडल के आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक दी. उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे अचीव करें और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें.


आबकारी मंत्री ने कहा कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य को समय पर प्राप्त करें. ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए लाइसेंस निरस्त किया जाए. किसा भी दशा में मिलावट की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. आबकारी मंत्री ने सभी दुकानों पर पॉश मशीनों के संचालन और मशीन द्वारा स्कैनिंग करते हुए मदिरा की बिक्री शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिए.


आबकारी मंत्री ने संबंधित मंडलों में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के निर्माण व क्रय- विक्रय की घटनाओं को समाप्त करने हेतु ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए. कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किए जाने हेतु रणनीति बनाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए. अन्य प्रांतों से मदिरा को तस्करी को रोकने हेतु अभियान चलाकर टोल टैक्स प्लाजा पर रोड चेकिंग कराएं जाने के निर्देश दिए गए. इस बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त वाराणसी जोन, उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी, उप आबकारी आयुक्त मिर्जापुर प्रभार एवं मंडल के सभी जनपदों के जिला आबकारी अधिकारी एवं दोनों मंडलों के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन उपस्थित रहे.


