वाराणसी भदैनी मिरर। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही परिसर में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह-2024 के चतुर्थ दिवस पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल रूप यादव प्रवक्ता भौतिक काशी विद्यापीठ डॉक्टर के पी सिंह, राजेश कुमार राय उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय एवं समन्वयक ए के वर्मा के द्वारा हुआ। प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय समारोह उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने स्वागत उद्बोधन में बच्चों के जोश एवं उत्साह की सराहना की। इस समारोह में प्रथम दिवस से लेकर चतुर्थ दिवस तक विजेताओं को प्रस्तुत किया गया। समारोह विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की भी मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विजय शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को देखने के लिए बच्चों के साथ-साथ अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन से शिक्षिका शेफाली पटेल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन शिक्षक ऋतिक प्रकाश तथा शेफाली पटेल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक नितेश यादव का विशेष योगदान रहा।
24
previous post