Yash Toxic Teaser Out: 40वें जन्मदिन पर यश ने पेश किया खतरनाक गैंगस्टर अवतार ‘राया’, टीज़र ने मचाया तहलका
‘KGF’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी, 90 के दशक की गोवा की पृष्ठभूमि में बनी गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘Toxic’ 19 मार्च 2026 को होगी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क | कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जिसमें यश एक बेहद डार्क, हिंसक और खतरनाक गैंगस्टर अवतार ‘राया’ में नजर आ रहे हैं। टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है।



‘KGF 2’ के बाद दमदार वापसी
‘KGF: Chapter 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद यश लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर थे। अब वह निर्देशक गीतू मोहनदास की इस गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म से वापसी कर रहे हैं, जो 90 के दशक की गोवा की पृष्ठभूमि में बनी है।
कैसा है ‘Toxic’ का टीज़र

करीब 2 मिनट 31 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है, जहां एक चर्च फादर अंतिम संस्कार की रस्म अदा कर रहा होता है। तभी वहां एक गैंग का आतंक दिखाया जाता है, जो पूरे माहौल को भयावह बना देता है।
टीज़र में संवाद आता है—"Do you think he'll come?"
"I don't think so. Nobody’s so insane."

यही डायलॉग यश के किरदार की एंट्री का आधार बनता है।
इसके बाद एक शराबी व्यक्ति बम लगाता नजर आता है और अचानक धमाकों के बीच यश की एंट्री होती है। हाथ में थॉम्पसन मशीन गन, मुंह में सिगार, ऑल-ब्लैक आउटफिट और आंखों में खौफ—यश का ‘राया’ अवतार पूरी तरह रौंगटे खड़े कर देता है।
टीज़र का अंत यश के दमदार डायलॉग से होता है-“Daddy’s home.”
फिल्म की कहानी और थीम
‘Toxic’ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसकी कहानी ड्रग कार्टेल, अपराध और सत्ता के अंधे खेल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। फिल्म का टोन बेहद डार्क और इंटेंस बताया जा रहा है।
स्टारकास्ट भी दमदार
फिल्म में कई बड़ी अभिनेत्रियां अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी—
- कियारा आडवाणी – नादिया
- नयनतारा – गंगा
- हुमा कुरैशी – एलिज़ाबेथ
- तारा सुतारिया – रेबेका
- रुक्मिणी वसंत – मेलिसा
मल्टी-लैंग्वेज रिलीज
‘Toxic’ को कन्नड़ और अंग्रेज़ी में शूट किया गया है और यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश
फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है।
