Google पर क्यों ट्रेंड कर रहा ‘कोहिमा’? ए. आर. रहमान के इस बड़े ऐलान से बढ़ी सर्च
नागालैंड में खुलेगा ए. आर. रहमान का ‘नागा इंटरनेशनल स्टूडियो’, CM नेइफियू रियो के साथ की घोषणा
कोहिमा। नागालैंड की शांत पहाड़ी राजधानी कोहिमा आज अचानक इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गई। Google Trends में ‘Kohima’ के तेजी से ट्रेंड करने की वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि संगीत की दुनिया का बड़ा नाम -ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता ए. आर. रहमान हैं।
दरअसल, नागालैंड के मुख्यमंत्री डॉ. नेइफियू रियो और संगीतकार डॉ. ए. आर. रहमान ने संयुक्त रूप से ‘नागा इंटरनेशनल स्टूडियो’ की घोषणा की है। यह विश्वस्तरीय म्यूजिक और क्रिएटिव प्रोडक्शन स्टूडियो कोहिमा में स्थापित किया जाएगा।



कोहिमा में बनेगा वर्ल्ड-क्लास म्यूजिक स्टूडियो
रिपोर्ट्स के अनुसार, ए. आर. रहमान की परिकल्पना पर तैयार होने वाला यह स्टूडियो अत्याधुनिक रिकॉर्डिंग सुविधाओं, एक परफॉर्मेंस ऑडिटोरियम और रचनात्मक गतिविधियों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा। इसका उद्देश्य नागालैंड और पूर्वोत्तर भारत के उभरते कलाकारों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. नेइफियू रियो ने ए. आर. रहमान का उनके पैतृक गांव तूपहेमा (Touphema) में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना नागा समाज के प्रति रहमान के स्नेह और देश के दूरदराज़ इलाकों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की उनकी सोच को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ए. आर. रहमान ने क्या कहा?
ए. आर. रहमान ने नागालैंड सरकार और वहां के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां अपार स्नेह और समर्थन मिला है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह स्टूडियो नागालैंड की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाई देगा।
इसी दिन ए. आर. रहमान ने ‘Headhunting to Beatboxing’ नामक डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर भी लॉन्च किया। रोहित गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म नागालैंड के संगीत सफर और बदलती रचनात्मक पहचान को दर्शाती है। इस लॉन्च ने भी कोहिमा और नागालैंड को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी।
Google Trends में क्यों छाया ‘Kohima’?
ए. आर. रहमान की यात्रा, स्टूडियो की घोषणा और डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की खबरों ने सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर हलचल मचा दी। नतीजतन, देशभर में लोगों ने कोहिमा से जुड़ी जानकारियां सर्च करनी शुरू कर दीं, जिससे ‘Kohima’ आज Google Trends में टॉप ट्रेंड बन गया।
