Movie prime
Ad

Instagram पर Reel देखना होगा और भी मजेदार! आ रहा TikTok वाला यह धांसू फीचर

Ad

 
Instagram
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

रील्स के दीवाने यूजर्स के लिए खुशखबरी है। इंस्टाग्राम अब एक ऐसा फीचर पेश करने जा रहा है जिससे आप रील्स बंद किए बिना ही फोन पर दूसरे ऐप्स चला सकेंगे। मतलब यह कि मैसेजिंग हो, ऑनलाइन शॉपिंग या कोई और काम रील्स अब साथ-साथ चलते रहेंगे। इसके लिए इंस्टाग्राम जल्द ही पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड लॉन्च करने वाला है, जो टिकटॉक में पहले से मौजूद है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

Ad
Ad
Ad

नए फीचर से कैसे बदलेगा अनुभव?

PiP मोड ऑन करने के बाद, इंस्टाग्राम ऐप से बाहर निकलने पर भी आपकी स्क्रीन पर एक छोटी सी विंडो में रील्स चलते रहेंगे। यूजर्स चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। कंपनी का मकसद है कि यूजर लंबे समय तक प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें और रील्स देखते हुए भी मल्टीटास्किंग कर सकें।

Ad

Sunny Valley

क्यों पड़ी इस फीचर की जरूरत?

आजकल शॉर्ट वीडियो कंटेंट की वजह से लोगों का ध्यान जल्दी बंट जाता है और वे एक साथ कई काम करना पसंद करते हैं। इसी वजह से इंस्टाग्राम ने यह कदम उठाया है, ताकि यूजर्स रील्स देखते-देखते फोन पर बाकी जरूरी काम भी कर पाएं।

भारत में भले ही टिकटॉक बैन है, लेकिन दुनिया के कई देशों में इंस्टाग्राम को उससे कड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे माहौल में इंस्टाग्राम पर दबाव है कि वह अपने प्लेटफॉर्म को और आकर्षक बनाए। PiP फीचर उसी रणनीति का हिस्सा है और इसके आने से रील्स का मज़ा और बढ़ने वाला है।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB