Viral Video: लियोनेल मेसी के मुंबई इवेंट में Ajay Devgn और Tiger Shroff को भीड़ ने किया Boo, स्टेडियम में मचा हंगामा
वांखेड़े स्टेडियम में G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के दौरान सम्मान समारोह में दिखा दर्शकों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मुंबई। फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 का मुंबई चरण उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब वांखेड़े स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को दर्शकों के एक वर्ग ने हूटिंग (Boo) कर दी। इस अप्रत्याशित घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है।



मुंबई का यह कार्यक्रम मेसी के इंडिया टूर का तीसरा पड़ाव था। इससे पहले वह कोलकाता और हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हो चुके थे। वांखेड़े स्टेडियम में मेसी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक मौजूद थे।
सम्मान समारोह में बदला माहौल

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अभिनेता टाइगर श्रॉफ को मंच पर बुलाया गया। उन्हें ‘युवा आइकन’ और ‘भारत के सबसे युवा एक्शन स्टार’ के रूप में परिचय दिया गया। टाइगर श्रॉफ महाराष्ट्र में युवा फुटबॉल प्रतिभाओं को तलाशने और प्रशिक्षित करने से जुड़े Project Mahadeva के ब्रांड फेस के रूप में मौजूद थे।

हालांकि, जैसे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा टाइगर श्रॉफ को सम्मानित किया जाने लगा, स्टेडियम के कुछ हिस्सों से तेज आवाज में हूटिंग सुनाई देने लगी, जिससे कार्यक्रम का माहौल असहज हो गया।
इसके बाद अभिनेता अजय देवगन को मंच पर आमंत्रित किया गया। उन्हें अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण सिनेमा का प्रतीक बताते हुए उनकी फिल्म ‘मैदान’ का जिक्र किया गया, जो भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर और महान कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। बावजूद इसके, भीड़ की प्रतिक्रिया में कोई खास बदलाव नहीं आया और हूटिंग जारी रही।
वायरल वीडियो में दिखी संयमित प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ दोनों ही स्थिति को संयम के साथ संभालते नजर आ रहे हैं। वहीं, लियोनेल मेसी भी मंच के एक ओर खड़े होकर शांत भाव से माहौल को देखते दिखे।
मेसी, करीना कपूर और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात बनी आकर्षण
हालांकि सम्मान समारोह को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही, लेकिन कार्यक्रम के अन्य पल दर्शकों के लिए बेहद खास रहे। अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ मेसी से मुलाकात करती नजर आईं और इस दौरान तस्वीरें भी खिंचवाई गईं।
कार्यक्रम का सबसे भावुक और उत्साहपूर्ण क्षण तब आया, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने लियोनेल मेसी से मुलाकात की। सचिन ने मेसी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने बदले में सचिन को एक फुटबॉल उपहार में दिया। इस पल पर स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
सोशल मीडिया पर छाया इवेंट
अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को लेकर हुई हूटिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। वहीं, मेसी और सचिन की मुलाकात को फैंस ‘दो दिग्गजों का ऐतिहासिक पल’ बता रहे हैं।
