
वाराणसी में महिलाओं ने माता चौकी और डांडिया नृत्य से मचाया धूम, भक्तों ने किया आनंदित स्वागत
मधुरीमां सत्संग समिति की महिलाओं ने चन्दुआ छित्तुपूर स्थित एकता पार्क में रंगारंग डांडिया नृत्य और संध्या आरती के माध्यम से माता को किया रिझाया।



वाराणसी,भदैनी मिरर। मधुरीमां सत्संग समिति की महिलाओं ने रविवार की शाम चन्दुआ छित्तुपूर स्थित एकता पार्क में आयोजित माता चौकी कार्यक्रम और डांडिया नृत्य के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया।
समिति की अध्यक्ष माधुरी तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धालुओं द्वारा माता को पुष्पांजलि अर्पित करने और भोग लगाने से हुई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से ग्रहण किया।



कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा महिलाओं का डांडिया नृत्य, जिसमें उन्होंने मां को खुश करने के लिए रंगारंग प्रस्तुति दी। ढोल-नगाड़ों और शंख की ध्वनि के बीच आयोजित संध्या आरती ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। आरती के बाद पूरे परिसर में माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी।

समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से माधुरी तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, सुनिता श्रीवास्तव, राज शेखर और पूनम ओझा सहित दर्जनों महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महिलाओं की प्रस्तुतियों की सराहना की और इस आयोजन को भक्ति और सांस्कृतिक समर्पण का अद्भुत उदाहरण बताया।

