Movie prime
Ad

यूजर्स के हाथ में होगी Instagram की लगाम, ‘Your Algorithm’ फीचर से नियंत्रित कर सकेंगे Reels फीड

नई सुविधा से यूजर्स देख सकेंगे अपनी Reels प्राथमिकताएं और तय कर सकेंगे कौन से कंटेंट दिखे ज्यादा या कम

Ad

 
Instagram news
WhatsApp Group Join Now

Ad

भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क। Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘Your Algorithm’ नामक नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को Reels फीड पर नियंत्रण देने का विकल्प देगा। इसके तहत उपयोगकर्ता देख पाएंगे कि उनकी Reels फीड में कौन से टॉपिक्स और कंटेंट दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अपने अनुसार समायोजित कर सकते हैं।

Ad
Ad
Ad

कैसे काम करता है ‘Your Algorithm’?

Instagram के हेड एडम मोस्सेरी के अनुसार, इस फीचर के जरिए यूजर्स को स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने में ‘Your Algorithm’ टैब दिखाई देगा।

  • AI-जनित संक्षिप्त सारांश में यूजर की हाल की गतिविधियों के आधार पर उनकी रुचियों के टॉपिक्स दिखेंगे।
  • टॉपिक्स में शामिल हो सकते हैं जैसे Painting, GRWM, Chess, Horror Movies आदि।
  • यूजर्स तय कर सकते हैं कि किस टॉपिक की Reels वे ज्यादा देखना चाहते हैं और किसे कम देखना चाहते हैं।
  • अपनी रुचियों का सारांश वे अपने फॉलोअर्स के साथ भी साझा कर सकते हैं।


रोलआउट और भविष्य की योजना

फीचर अमेरिका में आज से शुरू हो रहा है और जल्दी ही इसे वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Ad

पिछले महीने यह फीचर टेस्टिंग में था। मोस्सेरी ने बताया कि भविष्य में यह सुविधा Explore सेक्शन में भी लागू की जाएगी, जिससे यूजर्स को और भी बेहतर कंटेंट अनुभव मिलेगा।

Instagram यूजर्स के लिए फायदा

‘Your Algorithm’ फीचर के आने से यूजर्स:

  • अपनी Reels फीड को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज कर सकेंगे।
  • अनचाही Reels को कम देख पाएंगे।
  • अपने मनपसंद टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे।
  • अपनी फॉलोअर्स के साथ रुचि साझा कर पाएंगे।

यह फीचर Instagram यूजर्स को कंटेंट पर अधिक नियंत्रण देने और प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्शन अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Ad
Ad