Movie prime
Ad

एण्डटीवी के नए चेहरे 2025: ‘घरवाली पेड़वाली’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में लाए नए रंग और मस्ती

सीरत कपूर, संजय चौधरी और विपिन हीरो ने दर्शकों को दिया नया अंदाज; चैनल के लोकप्रिय शोज़ में इस साल नए टैलेंट की एंट्री
 

Ad

 
ENTERTENMENT NEWS
WhatsApp Group Join Now

Ad

मुंबई। साल 2025 एण्डटीवी के लिए नई एनर्जी और नए टैलेंट लेकर आया है। चैनल के लोकप्रिय शोज़ में इस साल कई नए कलाकारों ने एंट्री की है, जो अपने किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार हैं।

‘घरवाली पेड़वाली’ में सावी के किरदार के रूप में सीरत कपूर ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने की पूरी तैयारी कर ली है। सीरत कहती हैं, “सावी एक मॉडर्न, चुलबुली और जेन-ज़ी स्टाइल की लड़की है। उसकी सबसे बड़ी ख्वाहिश है कि जीतू के साथ उसका रिश्ता खुशहाल रहे। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक इस किरदार की ताज़गी और मस्ती पसंद करेंगे।”

Ad
Ad
Ad

‘हप्पू की उलटन पलटन’ में सोनू का किरदार निभा रहे संजय चौधरी का कहना है, “सोनू, कमलेश का जुड़वां भाई है-दिल का अच्छा, हैंडसम और थोड़ा अनप्रेडिक्टेबल। मलाइका को लेकर उसकी दीवानगी कहानी में नया एंगल लाती है, जिसे एक्स्प्लोर करने के लिए मैं उत्साहित हूं। दर्शक इस नए रंग को जरूर पसंद करेंगे।”

Ad

‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान के किरदार के लिए जुड़े विपिन हीरो ने कहा, “मलखान मासूम, मज़ेदार और चुलबुला किरदार है। मैं कोशिश करूंगा कि किरदार की असलियत को बनाए रखते हुए उसमें नई ताज़गी जोड़ सकूँ, ताकि दर्शक उसे नए अंदाज़ में पसंद करें।”

दर्शकों को अपने पसंदीदा शोज़ के लिए तैयार रहना चाहिए:

Ad
  • ‘हप्पू की उलटन पलटन’ – रात 10 बजे, सोमवार से शुक्रवार
  • ‘भाबीजी घर पर हैं’ – रात 10:30 बजे, सोमवार से शुक्रवार
  • ‘घरवाली पेड़वाली’ – जल्द ही, सिर्फ एण्डटीवी पर

2025 में एण्डटीवी ने अपने दर्शकों को मस्ती, ड्रामा और नए किरदारों के साथ एक नई एनर्जी देने का वादा किया है।

Ad