Movie prime

प्राइम वीडियो की नई सीरीज़ 'ग्राम चिकित्सालय' का ट्रेलर लॉन्च, दिखेगी गांव की सादगी और डॉक्टर के संघर्ष की कहानी

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

प्राइम वीडियो ने अपनी नवीनतम हिंदी ओरिजिनल सीरीज़ ग्राम चिकित्सालय का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो हास्य, भावनाओं और सामाजिक संदेश का अद्वितीय मिश्रण पेश करता है। इस सीरीज़ का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले हुआ है और इसका निर्देशन राहुल पांडेय ने किया है। यह कहानी एक शहरी डॉक्टर की है, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बदलाव लाने का सपना लेकर एक दूरदराज़ गांव भटकंडी पहुंचता है।

Ad

कहानी में हास्य और संघर्ष का मेल

ग्राम चिकित्सालय की कहानी डॉ. प्रभात (अमोल पाराशर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक बंद पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दोबारा शुरू करने के मिशन पर गांव आता है। लेकिन रास्ता आसान नहीं होता—ग्रामीणों की अनदेखी, दवाओं की कमी और राजनीति की बाधाएं उसके हर कदम को चुनौती देती हैं। इसके बावजूद, वह उम्मीद और सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ता है।

Navneeta

Ad
Ad

सशक्त कलाकारों की टीम

मुख्य भूमिकाओं में अमोल पाराशर और विनय पाठक नजर आएंगे। इनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। सीरीज़ को लिखा है वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने, जबकि इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है।

Ad

कलाकारों और निर्देशक की जुबानी

अमोल पाराशर ने कहा, "डॉ. प्रभात का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। इस किरदार के ज़रिए ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को करीब से देखने का मौका मिला।"

वहीं, विनय पाठक ने कहा, "ग्राम चिकित्सालय की सबसे बड़ी खूबी इसकी सादगी और यथार्थपरकता है। यह शो गांव की ज़िंदगी और स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता जैसे जरूरी विषयों को मज़ेदार ढंग से सामने लाता है।"

निर्देशक राहुल पांडेय ने इस प्रोजेक्ट को "सपनों और सेवा की कहानी" बताते हुए कहा, "यह शो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सोच है—जो लोगों को अपने समुदाय के प्रति नया दृष्टिकोण दे सकती है।"

life line hospital

कब और कहां देखें?

ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर 9 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर होगा और इसे भारत समेत दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा।

ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें:

https://www.instagram.com/reel/DJD32Jws0AT/?igsh=b2g4aGd3bDR0dmh0

Ad

Ad