Tanya Mittal Video: कंडोम फैक्ट्री विवाद के बाद दुबई पहुंचीं तान्या मित्तल, बकलावा और लग्जरी कार से दिखाई रईसी
Bigg Boss 19 की चर्चित कंटेस्टेंट ने दुबई से शेयर किए वीडियो, फैंस से ज्यादा ट्रोल्स की आई प्रतिक्रियाएं
डिजिटल डेस्क। ‘बिग बॉस 19’ की सबसे चर्चित और विवादों में रहने वाली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंडोम फैक्ट्री से जुड़े बयान को लेकर चर्चा में रहीं तान्या अब दुबई ट्रिप को लेकर इंटरनेट पर छा गई हैं। उन्होंने दुबई से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह अपनी रईसी, कॉन्फिडेंस और लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाती नजर आ रही हैं।



दुबई से सामने आया तान्या मित्तल का वीडियो
तान्या मित्तल ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह दुबई की सड़कों पर एक महंगी लग्जरी कार में बैठी दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-“इलाका तुम्हारा होगा, धमाका हमारा होगा।”
इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिस पर लिखा था-“जय श्रीराम दुबई” इस वीडियो में तान्या ने बताया कि वह दुबई पहुंचकर बकलावा (मशहूर अरब मिठाई) खाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और जल्द ही उसे खाते हुए वीडियो भी शेयर करेंगी।

बकलावा बयान ने फिर खींचा ध्यान
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के दौरान तान्या मित्तल ने दावा किया था कि वह सिर्फ बकलावा खाने के लिए दुबई जाती हैं। उस समय यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। अब जैसे ही तान्या दुबई पहुंचीं, यूजर्स ने फिर उसी बयान को लेकर तंज कसना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया—“अब बस उस वीडियो का इंतजार है जिसमें आप बकलावा खाते हुए दिखें।”

बॉडीगार्ड वाले दावे पर भी ट्रोलिंग
सोशल मीडिया यूजर्स ने तान्या के उस पुराने दावे पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ बॉडीगार्ड्स की फौज चलती है।
एक यूजर ने लिखा- “आपके बॉडीगार्ड्स कहां हैं? यहां तो कार का दरवाजा भी खुद ही खोलना पड़ रहा है।”
कुछ लोगों ने उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को **दिखावा** बताते हुए यह तक कह दिया कि यह सब किराए पर लिया गया है और इन्फ्लुएंसर्स सिर्फ कंटेंट के लिए ऐसा करते हैं।
ट्रोलिंग के बावजूद करियर पर असर नहीं
भले ही तान्या मित्तल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हों, लेकिन बिग बॉस 19 उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। शो के दौरान ही मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर तान्या के व्यक्तित्व से प्रभावित हुई थीं और उन्हें एक नए प्रोजेक्ट का ऑफर दिया था।
खबरों के मुताबिक-तान्या जल्द ही एकता कपूर के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं।
चर्चा में रहने की कला जानती हैं तान्या
तान्या मित्तल को लेकर यह साफ है कि वह ट्रोलिंग से घबराती नहीं बल्कि उसे भी अपनी पॉपुलैरिटी में बदलना जानती हैं। अब देखना होगा कि दुबई से उनका अगला वीडियो-बकलावा खाते हुए कितना इंटरनेट तोड़ता है।
