
सितारे ज़मीन पर’ में धमाकेदार एंट्री: गोपी कृष्ण वर्मा बने गुड्डू, कमल हासन-मोहनलाल का मिलाजुला तड़का!
2007 की क्लासिक ‘तारे ज़मीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल, आमिर खान प्रोडक्शंस की नई पेशकश ‘सितारे ज़मीन पर’ में गोपी कृष्ण वर्मा की एंट्री ने बढ़ाया उत्साह




मुंबई। 2007 की सुपरहिट फिल्म *तारे ज़मीन पर* को भला कौन भूल सकता है? अब उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए आ रही है ‘सितारे ज़मीन पर’, जो एक स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता जगा रही है। फिल्म में जहां आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं नए चेहरों की टुकड़ी भी अपनी चमक बिखेरने को तैयार है।


इन्हीं चेहरों में एक नाम है गोपी कृष्ण वर्मा का, जो फिल्म में ‘गुड्डू’ के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स द्वारा जारी किए गए इंट्रोडक्शन वीडियो में गोपी की मासूमियत, जोश और सेट पर की गई मस्ती सब कुछ बेहद दिलचस्प नज़र आता है। गोपी का अंदाज़ दर्शकों को कमल हासन और मोहनलाल जैसे महान कलाकारों की याद दिला रहा है।


गोपी का बचपन से ही अभिनय के प्रति गहरा लगाव रहा है। वह कोलकाता के कालीकट इलाके से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से अभिनय को अपना सपना मानते आए हैं। ‘गुड्डू’ के किरदार को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें नहाना बिल्कुल पसंद नहीं, और यह किरदार अब उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है।

गोपी की मां के अनुसार, "उसका ध्यान भले ही कई चीज़ों में रहता है, लेकिन एक्टिंग के लिए उसका प्यार अटूट है।"
मेकर्स ने कैप्शन में लिखा: “गुड्डू को डिस्क्राइब करने का सबसे अच्छा तरीका? कमल हासन + मोहनलाल।”
फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को आर.एस. प्रसन्ना निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी सफल फिल्म बनाई थी। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में संगीत शंकर-एहसान-लॉय का है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखा गया है।
10 नए राइजिंग स्टार्स – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर – इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।

