
गायक जुबिन गर्ग का निधन: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान, ‘या अली’ गाने से मिले थे फेम
बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर के गाने ‘या अली’ से पूरी दुनिया में बनाई थी पहचान, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे का शिकार हुए जुबिन गर्ग


असम के मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर निधन की पुष्टि की, नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे जुबिन गर्ग
भदैनी मिरर डेस्क। मशहूर गायक जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। यह हादसा शुक्रवार को सिंगापुर में हुआ, जब वे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे। डाइविंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से जुबिन गर्ग समुद्र में बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्रयासों के बावजूद उन्हें बचा नहीं सके।



‘या अली’ से बनी पहचान
जुबिन गर्ग को बॉलीवुड में पहचान फिल्म गैंगस्टर (2006) के सुपरहिट गाने ‘या अली’ से मिली थी। इस गाने ने उन्हें न सिर्फ देशभर में लोकप्रिय बनाया, बल्कि उन्होंने अपनी आवाज से असम और उत्तर-पूर्व की संस्कृति को भी विश्वभर में पहुँचाया।

मंत्री अशोक सिंघल ने दी श्रद्धांजलि
असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने लिखा – “हमारे प्रिय जुबिन गर्ग के असमय निधन से गहरा दुख पहुंचा है। असम ने न केवल एक आवाज खोई है, बल्कि एक धड़कन भी। जुबिन दा केवल गायक नहीं थे, बल्कि असम और देश का गौरव थे।”

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में होना था परफॉर्मेंस
जुबिन गर्ग सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने पहुंचे थे। लेकिन उससे पहले ही यह त्रासदी हो गई। उनकी अचानक मौत से उनके परिवार, प्रशंसक और पूरा संगीत जगत सदमे में है।
संगीत जगत में शोक की लहर
जुबिन गर्ग की आवाज हमेशा उनके फैंस के दिलों में जिंदा रहेगी। उनकी विरासत भारतीय संगीत जगत के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।

