'कभी नहीं सोचा था कि…', शिल्पा शिंदे की ‘भाभीजी घर पर हैं’ में दमदार वापसी, 10 साल बाद फिर दिखेंगी अंगूरी भाभी
शो का नया सीजन ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ 22 दिसंबर से ऑन एयर, फैंस बोले— असली अंगूरी भाभी की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार
नई दिल्ली/डेस्क रिपोर्ट। टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज़ में शामिल ‘भाभीजी घर पर हैं’ एक बार फिर नए अंदाज में लौट रहा है। शो का दूसरा सीजन - ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ - जल्द प्रसारित होने वाला है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा शिल्पा शिंदे की वापसी को लेकर है, जो करीब 10 साल बाद अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आएंगी।



शिल्पा शिंदे के फैंस लंबे समय से उनकी वापसी की मांग कर रहे थे और अब मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। प्रोमो में घूंघटगंज नाम के शहर की कहानी और शिल्पा का मशहूर डायलॉग -“सही पकड़े हैं”- दोनों ने ही दर्शकों को फिर से शो से जोड़ दिया है।

शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इस किरदार में दोबारा लौटेंगी। उन्होंने बताया कि 10 साल का अंतराल काफी लंबा होता है और इस शो में वापसी उनके लिए भावुक पल है। शिल्पा ने यह भी कहा कि इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखना बेहद मुश्किल है, और आज उनकी यह वापसी उनकी मेहनत और दर्शकों के प्यार का परिणाम है।

वहीं शो में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे एक्टर आसिफ शेख ने नए सीजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शो 2.0 में हॉरर, कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिलर का ऐसा कॉम्बिनेशन होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। आसिफ ने माना कि कॉमेडी में हॉरर जोड़ना रिस्की है, लेकिन टीम को लगा कि शो को एक नए आयाम पर ले जाने का समय आ गया है।
मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे रोहिताश गौर ने कहा कि प्रोमो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे साफ है कि फैंस इस नए रंग-रूप को पसंद कर रहे हैं। वहीं अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव ने बताया कि ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ एक अपग्रेडेड वर्जन है, जिसकी कॉमेडी पहले की तरह ही दमदार और मनोरंजक होगी।
‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ का प्रीमियर
शो का नया सीजन 22 दिसंबर से एनटीवी और जी5 पर प्रसारित होने जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी एक्ससाइटमेंट जाहिर कर रहे हैं और शिल्पा शिंदे की वापसी को शानदार कमबैक बता रहे हैं।
फिलहाल दर्शकों को इंतजार है उस पल का, जब असली अंगूरी भाभी फिर से टीवी स्क्रीन पर लौटेंगी और घरों में हंसी-ठहाकों की लहर दौड़ा देंगी।
